Latest News

कंजार्डा पुलिस की बड़ी सफलता 30 कटटो में भरा 585 किलोग्राम डोडाचूरा सहित कंजार्डा का लवकुश मेघवाल गिरफ्तार

Neemuch Headlines December 6, 2022, 11:00 pm Technology

मनासा। पुलिस अधीक्षक नीमच सुरज कुमार वर्मा द्वारा अवैद्य मादक पदार्थ की तस्करी रोकने हेतु सभी थाना प्रभारीयों को निर्देशित किया गया था इसी तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुंदरसिंह कनेश व एसडीओपी मनासा सुश्री यशश्वी शिंदे के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी मनासा आरसी दांगी के नेतृत्व में पुलिस चोकी कंजार्डा टीम द्वारा 30 कटटो में भरा 585. 800 किलोग्राम अवेध मादक पदार्थ डोडाचुरा के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया गया।

जानकारी अनुसार दिनांक 05.12.2022 व 06.12.2022 की रात्री में थाना मनासा चोकी कंजार्डा पुलिस ने मुखबिर सूचना पर कार्यवाही करते हुए बख्तुनी घाट पर बिना नम्बर के फार्मट्रेक टेक्टर को रोका तो एक व्यक्ति ट्राली में भरे कटटो के उपर बेठा था जो पुलिस को देखकर कुदकर भाग गया तथा टेक्टर चलाने वाले व्यक्ति को पुलिस टिम द्वारा घेराबंदी कर पकडा तथा नाम पता पुछा तो टेक्टर चालक ने अपना नाम लवकुश पिता ओमप्रकाश मेघवाल उम्र 26 साल नि. चोकडी का होना बताया तथा भागने वाले व्यक्ति का नाम लवकुश पिता अमृतलाल मेघवाल नि. चोकडी का होना बताया जो आरोपी के कब्जे वाले टेक्टर ट्राली की तलाशी ली तो ट्राली मे भरे 30 कटटो में 585 किलो 800 ग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडाचुरा होना पाया जिसे एनडीपीएस एक्ट के आज्ञापक प्रावधानो का पालन करते हुए जप्त किया जाकर आरोपी लवकुश पिता ओमप्रकाश मेघवाल उम्र 26 साल नि. चोकडी को गिरफ्तार किया गया।

थाना मनासा में अपराध धारा 8/15,25,29 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया गया तथा गिरफ्तार आरोपी लवकुश से वाहन स्वामी के बारे में पुछताछ करते वाहन शांतीलाल पिता अमरचंद धाकड नि.चोकडी के नाम से रजिस्टर्ड होना बताया तथा अवैध मादक पदार्थ डोडाचुरा देने वाले आरोपीयों व स्त्रौतो व डोडाचुरा रीसीव करने वाले आरोपीयों के संबंध में पुछताछ कर तलाश की जा रही है। गिरफ्तार आरोपी को माननीय न्यायालय पेश किया जाकर पुलिस रिमाण्ड लिया जावेगा। उक्त कार्यवाही में चोकी प्रभारी कंजार्डा भंवरसिंह भुरीया, प्रआर कैलाश भाटी, आरक्षक नवीन हाडा, आरक्षक मुकेश मछार का महत्वपुर्ण योगदान रहा।

Related Post