Latest News

कुख्यात तस्कर पप्पु धाकड के अवैध अतिक्रमण पर चला बुलडोजर, अवैध मकान, बाडा, गोदाम धवस्त, 15 करोड़ रूपये कीमती 50 बीघा अतिक्रमित शासकीय भूमिमुक्त

Neemuch Headlines December 2, 2022, 8:58 pm Technology

रतनगढ़। मुख्यमंत्री द्वारा भू -माफियाओ, मादक पदार्थ तस्करो, शराब माफियाओ के विरुद्ध चलाये जा रहे प्रदेशव्यापी अभियान के तहत थाना रतनगढ क्षेत्र में दिनांक 27-28.11.2022 की रात्रि केन्द्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो कोटा एंव रतनगढ पुलिस द्वारा संयुक्त दबिश थाना रतनगढ क्षेत्र के ग्राम हाथीपुरा में कुख्यात तस्कर पप्पु धाकड के द्वारा अवैध मादक पदार्थ का संग्रहण पर दी गई थी, दबिश के दौरान पप्पु धाकड द्वारा निर्मित बाडे के भीतर से पुलिस की आहट पाकर बदमाशों द्वारा जानलेवा हमला करने की नियत से बाडे के भीतर से फायरिंग कर दी गई एंव बदमाश अन्धेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे। बाद बाडे के भीतर जाकर तलाशी लेने पर करीब 17 क्विंटल अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा मिलने पर जप्त किया गया एंव मौके पर ही अवैध हथियार देशी पिस्टल 05, 12 बोर बन्दूक 03 एंव इनके जिन्दा कारतूस करीब 188 तथा 05 चले हुए खाली खोखे मिलने पर विधिवत जप्ती आदि की कार्यवाही की गई। बदमाशों द्वारा की गई फायरिंग से केन्द्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो कोटा द्वारा दिनांक 29.11.2022 को बदमाश पप्पु धाकड एंव अन्य 07-08 अज्ञात बदमाशों के खिलाफ रिपोर्ट करने पर अपराध क्रमांक 180/2022 धारा 307, 353, 147, 148, 149 भादवि एंव 25, 27 आर्म्स एक्ट कायम किया जाकर लगातार पुलिस टीम बनाई जाकर आरोपी पप्पु धाकड की तलाश हेतु दबिश दी गयी किन्तु बदमाश पप्पु धाकड हाथ नही आ सका। अनुसंधान के दौरान जिस बाडे से अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा व अवैध हथियार व कारतूस की जप्ती की गई थी, उसके संबंध में जानकारी लेते शासकीय भूमि लगभग ढाई बीघा पर अतिक्रमण कर बडी मात्रा में अवैध निर्माण करना पाया गया तथा इसी तरह उस बाडे से करीबन डेढ किलोमीटर अन्दर भी बदमाश पप्पु धाकड द्वारा करीबन 50 बीघा शासकीय जमीन पर कब्जा कर बाउन्ड्रीवाल, तार फ्रेंसिंग अवैध विघुत कनेक्शन, अवैध नलकुप खनन व अवैध खेती करना पाया गया।

दिनांक 02.12.2022 को कलेक्टर मयंक अग्रवाल एवं पुलिस अधीक्षक सुरज कुमार वर्मा के निर्देशन एसडीएम सुश्री शिवांनी गर्ग, एसडीओपी जावद रामतिलक मालवीय, रतनगढ थाना प्रभारी शिवकुमार यादव एंव स्टाफ के नेतृत्व में बदमाश पप्पु धाकड के द्वारा अवैध अतिक्रमण कर बनाये गये अवैध मकान, बाडा, गोदाम आदि को जेसीबी की सहायता से धवस्त किया गया एंव अतिक्रमित शासकीय भूमि करीब 50 बीघा कुल कीमति करीब 15 करोड रुपये की सम्पत्ति मुक्त करवाई गई।

Related Post