Latest News

वाय डी नगर पुलिस ने चोरी गए 200 कट्टे सीमेंट की बोरी ट्रेक्टर ट्राली सहित 5000 रुपये के ईनामी आरोपी को किया गिरफ्तार

Neemuch Headlines December 1, 2022, 6:05 pm Technology

मन्दसौर। पुलिस अधीक्षक अनुराग सुजानिया द्वारा चोरी, लूट, डकैती एवं संपत्ती संबंधी अपराधो पर अंकुश लगाने के निर्देश पर कार्यवाही करते हुए अति. पुलिस अधीक्षक गौतम सोलंकी, नगर पुलिस अधीक्षक सतनाम सिंह के मार्गदर्शन तथा जितेन्द्र पाठक थाना प्रभारी थाना वायडी नगर के कुशल नेतृत्व मे उनि सुधाकर राव पाटील थाना वायडी नगर की सुचना अनुसार दिनांक 23.09.2022 को फरियादी दिलखुश पिता राधेश्याम सोलंकी निवासी ग्राम ढिकनिया का महिन्द्रा ट्रेक्टर क्रमांक M.P. 14 A.D. 5307 मय 200 कट्टे कोरोमण्डल सिमेंट से भरी ट्राली किमती 676000 रुपये को पशुपतिनाथ पेट्रोल पंप मंदसौर से आरोपी बंटू पिता मानसिंह बावरी नि. ग्राम ढिकनिया थाना पिपलिया मण्डी जिला मंदसौर के द्वारा चोरी कर लिया गया था।

जिस पर से अपराध क्रमांक 389/22 धारा 379 भादवि का कायम किया जाकर माल व मुल्जिम की तलाश की जा रही थी। प्रकरण मे चुराया हुआ महिन्द्रा ट्रेक्टर क्रमांक MP 14 AD 5307 मय 200 कट्टे कोरोमण्डल सिमेंट से भरी ट्राली किमती 676000 रुपये को लेकर आरोपी बंटू ग्राम सुबी राजस्थान मे छोडकर भाग गया,

जिससे दिनांक 24/09/22 को ग्राम सुबी राजस्थान मे रोड किनारे लावारिस हालत मे मिलने पर जप्त किया जाकर आरोपी बंटू की तलाश उसके निवास स्थान एवं संभावित स्थानो पर लगातार की जा रही थी।

आरोपी घटना दिनांक से फरार होने के कारण आरोपी की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक मंदसौर द्वारा 5000 रुपये नगद ईनाम की घोषणा की गयी थी।

उनि. सुधाकर राव पाटिल को प्राप्त विश्वशनीय मुखबीर सुचना पर फरार ईनामी आरोपी बंटू की तलाश व तत्काल मुखबीर सूचना पर कार्यवाही करते हुए दिनांक 30.11.22 को ईनामी फरार आरोपी बंटू उर्फ राहुल पिता मानसिंह बावरी नि. ग्राम ढिकनिया थाना पिपलिया मण्डी जिला मंदसौर को थाना वायडी.नगर पुलिस टीम द्वारा पकडा जाकर वैधानिक कार्यवाही की गयी ।

उक्त कार्यवाही में निरीक्षक जितेन्द्र कुमार पाठक, उनि. सुधाकर राव पाटील, प्रआर. संजय सिंह जादौन, प्रआर. राकेश गेहलोद, प्रआर. मंगल सिंह, प्रआऱ. विरेन्द्र पुरोहित, आर. लक्ष्मण भाटी, आर. चालक विजय तनान विशेष योगदान रहा।

Related Post