Latest News

श्री सहस्त्र मुखेश्वर महादेव के घाट की लाईटें लम्बे अर्से से बंद, तालाब में रहते हे मगरमच्छ, भक्त सिर्फ भगवान् भरोसे

विनोद पोरवाल November 6, 2022, 2:56 pm Technology

कुकडेश्वर। श्री सहस्त्र मुखेश्वर महादेव मंदिर के रोड एवं मार्ग के साथ ही मंदिर के चारों ओर की प्रकाश व्यवस्था नगर परिषद एवं मंदिर प्रबंधक समिति की अनदेखी के चलते बंद पड़ी है। जिसके चलते महादेव मंदिर प्रांगण व तालाब के पाल व घाट पर लगी प्रकाश व्यवस्था के लिए लाइट आदि से अधिक लंबे अरसे से बंद पड़ी है। जबकी तालाब के लबालब भरे होने के साथ तालाब में मगरमच्छ भी है। वहीं एक और तो नगर परिषद द्वारा तालाब में मगरमच्छ की सूचना का बोर्ड जगह-जगह लगा रखा वहीं दूसरी ओर रक्षा सुरक्षा के कड़े प्रबंध नहीं किए जाकर आमजन को उनके हाल पर छोड़ रखा है। मंदिर प्रबंधक समिति द्वारा तालाब के घाट की लाइट बंद पड़ी हुई है जिसका ध्यान कई बार नगर परिषद व राजस्व विभाग के कर्मचारियों को आम नागरिकों ने दिलाया गया इसके बावजूद भी इस पर दोनों का ध्यान नहीं गया श्री सहस्त्र मुखेश्वर महादेव मंदिर पर नित्य सैकड़ों महिला-पुरुष व बच्चे दर्शनों को साय 5:00 बजे से देर रात तक आते हैं। जिससे मार्ग में अंधेरा होने एवं तालाब पाल के पास अंधेरा होने से खतरा बना रहता है। संबंधित शीघ्र ध्यान देकर प्रकाश व्यवस्था के साथ ही सुरक्षा के कड़े प्रबंध करें इससे कोई भी घटना घटित ना हो एवं दर्शानार्थी को कोई परेशानी का सामना ना करना पड़े उक्त मांग नगर प्रशासन से करते हुए महादेव के भक्तों एवं दर्शनार्थियों ने इस प्रतिनिधि को बतायी।

Related Post