Latest News

स्‍वच्‍छता अभियान जनआंदोलन बन गया है – विधायक दिलीप सिंह परिहार

Neemuch headlines October 2, 2024, 6:00 pm Technology

नीमच । नीमच जिले में स्‍वच्‍छता पखवाडे का समापन बुधवार को टाउन हाल नीमच में विधायक दिलीप सिह परिहार एवं नपाध्‍यक्ष श्रीमती स्‍वाति चोपड़ा के अतिथ्‍य में आयोजित कार्यक्रम में हुआ ।

इस अवसर पर विधायक परिहार एवं अतिथियों ने नगर पालिका नीमच की ओर से स्‍वच्‍छता ही सेवा 2024 के तहत उत्‍कृष्‍ट कार्य करने वाले 40 सफाई मित्रों 23 नपाकर्मचारियों , 5 वाहनचालकों , स्‍वंय सेवी सस्‍था के 16 कार्यकर्ताओं ,8 छात्राओं को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्‍मानित किया । इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदीजी एवं प्रदेश के मुख्‍यमंत्री डॉ. मोहन यादव के आतिथ्‍य में आयोजित राष्‍ट्रीय स्‍वच्‍छता दिवस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण भी किया गया। राष्‍ट्रीय स्‍वच्‍छता दिवस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी द्वारा अमृत योजना के तहत 685 करोड़ की परियोजनाओं का वर्चुअली लोकार्पण एवं भूमि पूजन किया । इसमें नगर परिषद रतनगढ़ की 3.22 करोड़ की जलापूर्ति प्रणाली विस्‍तार कार्य परियोजना का भी वर्चुअली भूमिपूजन किया गया। इस अवसर पर विधायक परिहार ने कहा कि प्रधानमंत्री जी द्वारा 10 साल पूर्व स्‍वच्‍छता अभियान की देश में शुरूआत की गई थी आज यह अभियान जन आदोलन बन गया है।

उन्‍होने कहा कि स्‍वच्‍छता का अभूतपूर्व कार्य देश,प्रदेश एवं जिले में हुआ है। कार्यक्रम नपा की अध्‍यक्ष श्रीमती स्‍वाति चौपडा ने भी सबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन विजय बाफना ने किया एवं सीएमओं महेन्‍द्र वश्ष्ठि ने आभार माना । इस मौके पर डिप्‍टी कलेक्‍टर चन्द्रसिंह धार्वे नपा उपाध्‍यक्ष श्रीमती रंजना करण सिंह परमाल नगर पालिका सीएमओं महेन्‍द्र वश्ष्ठि एवं पार्षदगण, जनप्रतिनिधिगण , अधिकारी- कर्मचारी ,स्‍वयं सेवी संस्‍थाओं के प्रतिनिधि सफाई मित्र एवं उनके परिजन आदि उपस्थित थे ।

Related Post