Latest News

मुमुक्षु बहन शिवानी बनी नव दिक्षीत साध्वी विमुक्ती श्रीजी मा.सा.

विनोद पोरवाल November 5, 2022, 8:15 pm Technology

नव दिक्षीता ने कहा सयंम जीवन ही तेरा श्रृगांर हो, गुरु आज्ञा ही प्राणो का आधार हो

उदयपुर। श्री अखिल भारत वर्षीय साधुमार्गी जैन संघ के तत्वधान में हुकमेश संघ के नवम पट्टधर,परमागम रहस्य ज्ञाता,युग निर्माता,परम पूज्य आचार्य प्रवर 1008 श्री रामलाल जी मा. सा. रामेश के मुखारविंद से 05 नवंबर 2022, शनिवार को उदयपुर (राज.) में जैन भागवती दीक्षा सम्पन्न हुई। मुमुक्षु बहन सुश्री शिवानी जी भण्डारी (जोधपुर,राज.) की दिक्षा के पुर्व उदयपुर में मेंहदी,ओगा,चोविसी, वर्षीय दान, वरघोड़ा, सम्मान आदि आयोजनों के साथ सकल जैन संघो की गरिमामय उपस्थिति मे सबसे पहले मुंडन -प्रातः 9:00 बजे से शुरु कीया गया महानिष्क्रमण यात्रा मुंडन पश्चात महावीर स्कूल से शुरु हुई जो प्रवचन स्थल तक पहुची दीक्षा विधि - दोपहर 12:30 से शुरु हुआ आचार्य भगवंत ने हजारो की संख्या मे उपस्थित सभी सकल जैन समाज उदयपुर साधुमार्गी जैन संघ के पदाधिकारियो की साक्षी मे करेमी भंते के पाठ से दीक्षा सम्पन्न कराई। इस वर्ष के महतम महोत्सव 2022 उदयपुर चातुर्मास में दसवी दीक्षा सम्पन्न हुई। इस मौके पर राष्ट्रिय अध्यक्ष गोतम जी रांका अपनी पुरी कार्यकारणी सदस्यों के साथ उपस्थित थे, जोधपुर श्री संघ,ब्यावर श्री संघ, भींडर, बालाघाट, मंगलवाड,दुर्ग, नीमच, रतलाम,जावद आदि अनेक क्षेत्रो से हजारो गणमान्य श्रावक श्राविका उपस्थित थे। उक्त अवसर पर आचार्य श्री ने नया नामकरण करते हुए कहा मुमुक्षु शिवानी अब से नवदीक्षिता महासती श्री विमुक्ति श्रीजी म.सा.के नाम से जिनशासन की भव्य प्रभावना करेंगी आचार्य श्री के मुखारविंद से दिक्षार्थी बहन का नाम करण घोषित होती ही हर्ष हर्ष जय जय के जय घोष से धर्म सभा गुंजायमान हो उठी अब से आप का संयमी जीवन विमुक्ति श्री जी के नाम से प्रारंभ होगा चातुर्मास काल की अंतिम दीक्षा के बाद दिसंबर में भी दीक्षा सम्भावित है।

Related Post