Latest News

बेटियों के सम्‍मान से बढकर कोई सम्‍मान नही है-श्री चौहान

Neemuch Headlines November 2, 2022, 9:37 pm Technology

नीमच। प्रदेश के मुख्‍यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने कहा कि बेटियों के सम्‍मान से बढ़कर कोई सम्‍मान नही है। लाड़ली लक्ष्‍मी बेटियां आज कॉलेजों में पढाई कर रही है। म.प्र.की धरती पर अब बेटियां लखपति होगी। यह बात प्रदेश के मुख्‍यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने 2 नवम्‍बर 2022 बुधवार को भोपाल में आयोजित राज्‍यस्‍तरीय लाड़ली लक्ष्‍मी उत्‍सव को सम्‍बोधित करते हुए कही।

राज्‍य स्‍तरीय लाड़ली लक्ष्‍मी उत्‍सव का नीमच जिले में भी विभिन्‍न स्‍थानों पर सीधा प्रसारण किया गया । शिक्षक सहकार भवन नीमच में जिलास्‍तरीय लाड़ली लक्ष्‍मी उत्‍सव में विधायक दिलीपसिंह परिहार, नपा.अध्‍यक्ष स्‍वाति चौपडा, पवन पाटीदारएवं पार्षदगणों जनप्रतिनिधियों की उपस्थित में आयोजित किया गया। समारोह में विधायक परिहार ने 6 लाड़ली लक्ष्मियों को 12 हजार 500 रूपये के लाभ पत्र प्रदान किये तथा पॉच लाड़ली लक्ष्मियों को आवश्‍वासन प्रमाण पत्र प्रदान किये। एडाप्‍ट अन आंगनवाडी के तहत सहयोग के ‍लिए 10 लोगों को सम्‍मानित भी किया। कार्यक्रम को पवन पाटीदार एवं नपा.अध्‍यक्ष स्‍वाति चौपडा ने भी सम्‍बोधित किया। विधायक परिहार ने अपने उदबोधन में कहा, कि नीमच हवाई पट्टी पर पायलेट प्रशिक्षण प्रारम्‍भ हो रहा है। इससे नीमच की बेटियां भी यह प्रशिक्षण प्राप्‍त कर आसमान में नई ऊचाईयों को छू सकेगी। उन्‍होने नागरिकों व स्‍थानीय जन-प्रतिनिधियों का आव्‍हान किया, कि वे अपने क्षैत्र की आंगनवाडी केन्‍द्र को भी समय-समय पर देखते रहे और वहां की व्‍यवस्‍थाओं मे सहयोग करें। कार्यक्रम के प्रारम्‍भ में मॉ सरस्‍वती के चित्र पर माल्‍यार्पण एवं दीप प्रज्‍ज्‍वलित कर, कन्‍याओं का पूजन भी किया। इस मौके पर राज्‍य स्‍तरीय लाड़ली लक्ष्‍मी उत्‍सव का एलईडी पर सीधा प्रसारण भी किया गया। जिसमें मुख्‍यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के उदबोधन को अतिथिया, जन-प्रतिनिधियों और उपस्थितजनों ने देखा व सुना। इस अवसर पर जन प्रतिनिधि,पार्षदगण, पत्रकारगण, गणमान्‍य नागरिक एवं लाडली लक्ष्मियों के अभिभावक उपस्थित थे।

Related Post