Latest News

सिंगोली पुलिस ने किया 33 किलो 500 ग्राम डोडाचूरा जप्त, पंजाब राजस्थान क्षेत्र के तीन तस्कर गिरप्तार

प्रदीप जैन November 1, 2022, 8:14 pm Technology

सिंगोली। पुलिस अधीक्षक सुरज कुमार वर्मा के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुन्दरसिंह कनेश एंव अनुविभागीय अधिकारी जावद रामतिलक मालवीय के मार्गदर्शन मे तथा थाना प्रभारी सिंगोली निरीक्षक आरसी दांगी के नेतृत्व मे सिंगोली पुलिस टीम द्वारा के द्वारा 33.500 किलोग्राम डोडाचूरा जप्त किया जाकर तीन तस्कर को गिरप्तार करने मे सफलता प्राप्त की है।

जानकारी अनुसार दिनांक 31.10.2022 की रात्री मे मुखबिर सूचना मिली कि दिलखुश पिता नंदलाल भील उम्र करीब 25 साल निवासी ग्राम देवीपुरा आबाद का बैगों मे अवैध मादक पदार्थ अफीम का डोडाचुरा भरकर बस से आकर जाने वाले अरमानसिह निवासी पंजाब व भरतराम भाट निवासी राजस्थान को देने के लिये कदवासा चोराहा तरफ जाने वाला है। सिंगोली पुलिस टीम द्वारा तत्काल कदवासा चैराहा बेंगु सिंगोली रोड, यात्री प्रतिक्षालय के पास घेराबंदी कर 01. दिलखुश पिता नन्दलाल भील उम्र 23 साल निवासी ग्राम देवीपुरा आबाद, थाना सिंगोली, जिला-नीमच (म0प्र0) 02. अरमान सिंह पिता गोरासिंह मजबी सिख उम्र 22 साल निवासी रामपुरा, नारायणपुरा, चोकी वजीपुर, थाना बाववाला जिला फाजिलका, पंजाब 03. भरतराम पिता रूलदुराम भाट उम्र 20 साल नि. ग्राम नुकेरा थाना सांगरिया, जिला हनुमानगढ (राज.) को पकडा जिनके कब्जे से 33.500 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा मय एन्ड्राईड मोबाईल फोन के जप्त किया जाकर एनडीपीएस एक्ट के अज्ञापक प्रावधानो का पालन करते हुए आरोपी को मौके पर गिरप्तार किया, बाद थाना सिंगोली पर अपराध क्रमांक 187/22 धारा 08/15 एनडीपीएस एक्ट का कायम कर विवेचना मे लिया गया है।

प्रकरण मे डोडाचूरा के स्त्रोतो एवं रिसीवर के संबंध मे पूछताछ की जा रही हैै व आरोपी को माननीय न्यायालय पेश किया जाकर पुलिस रिमाण्ड लिया जा रहा है। प्रकरण मे विवेचना जारी है। उक्त कार्यवाही मे निरी आरसी दांगी, सउनि रूघनाथ सिंह, आर मदन शर्मा, आर भानुप्रताप भाटी, आर प्रहलाद सिह, आर विजेश कुमावत टीम की सराहनीय भूमिका रही।

Related Post