Latest News

अपर कलेक्‍टर सुश्री नेहा मीना ने की जनसुनवाई-82 लोगों की सुनी समस्‍याएं

Neemuch Headlines November 1, 2022, 8:12 pm Technology

नीमच। अपर कलेक्‍टर सुश्री नेहा मीना व जिला पंचायत सीईओ गुरूप्रसाद ने मंगलवार को कलेक्‍टोरेट सभाकक्ष नीमच में जनसुनवाई करते हुए-82 लोगों से रूबरू होकर,उनका तत्‍परतापूर्वक निराकरण करने के निर्देश दिए। इस मौके पर, डिप्‍टी कलेक्‍टर सुश्री शिवानी गर्ग, सुश्री आकांक्षा करोठिया सहित विभिन्‍न विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित थे।

जनसुनवाई में स्‍कीम नं.-10 नीमच के मोहम्‍मद अगबर ने प्रायवेट बस स्‍टेण्‍ड पर अवैध गुमटी व प्‍लेटफार्म हटवाने, बिसलवास खुर्द के बाबूलाल बलाई, अठाना के दिनेश सिंह ओड, कीरपुरिया के लक्ष्‍मण बंजारा, सीताबाई बंजारा, बघाना के कल्‍लूखां, लांछ की मुन्‍नीबाई मेघवाल, बांगरेड का खेडा के जोरसिह बंजारा, ने प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाने,बर्डिया के मन्‍नालाल बागरी ने लोन देने के नाम पर धोखाधडी करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही करने, पिपलियाघोटा की ललीता बाई ने आरोपी कैलाश द्वारा अभ्रदव्‍यवाहार करने, पर कार्यवाही करने, कानाखेडा के रामबाबू नागदा ने अपराध पंजीबद्ध के पश्‍चात न्‍यायालय में चालान पेश नही करने, बडाबगेला मनासा के अनिल उपाध्‍याय ने आने जाने का रास्‍ता अवरूद्ध करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही करने एवं तेलनखेडी के रमेशचन्‍द्र राठौर ने फसल गल जाने पर आर्थिक सहायता दिलवाने संबंधी आवेदन प्रस्‍तुत किया है।

इसी तरह कानाखेडा की सागरीबाई,सरवानिया महाराज की ममता माली, पालराखेडा के मां जगदम्‍बा मत्‍स्‍य मर्या सह समिति, रावतपुरा की धापूबाई, जीरन की शांतिबाई मीणा, मूलचंद मार्ग नीमच के वसीमअली, गोविन्‍दपुरा के फुलनदास भील, सिरखेडा के रामसिंह सौंधिया, जवाहर नगर नीमच के दिनेश अग्रवाल, पिपलियाघोटा के मांगीलाल गायरी, चीताखेडा के अनवरशाह, पडदा की रानू खटीक, इंदिरा नगर नीमच की प्रेमबाई गोस्‍वामी, केलूखेडा के राधेश्‍याम मेघवाल ने भी अपना आवेदन जनसुनवाई में प्रस्‍तुत कर अपनी समस्‍याएं सुनाई।

Related Post