Latest News

तुफान ट्रेक्स से तस्कर निकले लेकर डोडाचूरा, मनासा पुलिस ने फेरा मंसूबो पर पानी, बड़ी मात्रा में डोडाचूरा सहित 2 हिरासत में

मंगल गोस्वामी October 29, 2022, 9:45 pm Technology

मनासा। एसपी सुरज कुमार वर्मा द्वारा सभी थाना प्रभारीयों को अधिक से अधिक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था इसी तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीमच सुन्दरसिंह कनेश निर्देशन एसडीओपी मनासा सुश्री यशस्वी शिंदे के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी मनासा व उनकी टीम द्वारा तुफान ट्रेक्स से 1 क्विंटल 82 किलो अवैध मादक पदार्थ डोडाचुरा की तस्करी करते दो युवक गिरफ्तार करने में सफलता हासील की।

थाना मनासा पुलिस को दिनांक 28.10.2022 को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि तुफान ट्रेक्स सफेद रंग कि जिसके आगे श्री सांवलिया सेठ लिखा है जिसके आगे पिछे नंबर प्लेट पर एमपी 14 बीई 1293 लिखे है को दिपक पिता भगतराम जाति गुर्जर उम्र 21 साल निवासी ग्राम आगर थाना शामगढ जिला मंदसौर व मोहन पिता रतनलाल जाति भील उम्र 20 साल निवासी लालघाटी थाना वाईडी नगर जिला मंदसौर अवैध मादक पदार्थ डोडाचुरा भरकर बडकुआ देवरान कुण्डालिया कुकडेश्वर से होकर थाने के सामने से होकर राजस्थान तरफ जाने वाले है मुखबिर सूचना पर कार्यवाही करते हुए आरोपी दिपक पिता भगतराम जाति गुर्जर उम्र 21 साल निवासी ग्राम आगर थाना शामगढ़ जिला मंदसौर व मोहन पिता रतनलाल जाति भील उम्र 20 साल निवासी लालघाटी थाना वाईडी नगर जिला मंदसौर के कब्जे वाले तुफान ट्रेक्स एमपी 14 बीई 1293 से 1 क्विंटल 82 किलोग्राम डोडाचुरा सहीत वाहन को भी जप्त किया गया है।

तथा आरोपीयों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया जाकर आरोपीयो का पीआर लिया जाकर आरोपीयों से डोडाचुरा के स्त्रोत व गंतव्य के संबंध में पुछताछ की जा रही है । इस कार्यवाही में थाना प्रभारी मनासा व उनकी टीम उनि फतेहसिंह आंजना, प्रआर विजय गुनेरा, आर देवेन्द्र गुर्जर, आर दिपक सेन, आर अनिल धाकड, आर श्याम सिंह, आर विनोद भाटी, सेनिक मोहन सिंह, सेनिक घनश्याम राठोड का महत्वपुर्ण योगदान रहा है।

Related Post