Latest News

सिंगोली पुलिस ने बल्क मात्रा मे 60 लीटर अवैध कच्ची शराब सहित बनाने के उपकरण किये जप्त, एक आरोपी गिरफ्तार

Neemuch Headlines October 18, 2022, 7:07 pm Technology

सिंगोली। पुलिस अधीक्षक सुरज कुमार वर्मा के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुन्दरसिंह कनेश एंव अनुविभागीय अधिकारी जावद पुलिस रामतिलक मालवीय के मार्गदर्शन मे तथा थाना प्रभारी सिंगोली निरीक्षक आरसी दांगी के नेतृत्व मे अवैध मादक पदार्थ व नशीली वस्तुओ की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के दौरान सिंगोली पुलिस टीम द्वारा 60 लीटर अवैध हाथ भट्टी की कच्ची शराब को जप्त करने मे सफलता प्राप्त की है। जानकारी के अनुसार दिनांक 17.10.2022 की रात्री मेे मुखबिर सूचना मिली कि शासकीय स्कूल ग्राम ताल के सामने एक व्यक्ति 02 नीले रंग की प्लास्टिक की केन मे अवैध हाथ भट्टी की कच्ची शराब बेचने के लिए कही लेकर जाने वाला है अगर तत्काल पकडा जाए तो सफलता मिल सकती है। सूचना विश्वसनीय होने से शासकीय स्कूल ग्राम ताल के सामने दबिश देकर आरोपी शंकरलाल पिता पन्नालाल बंजारा उम्र 60 साल निवासी ग्राम ताल थाना सिंगोली को गिरप्तार कर उसके कब्जे से अवैध हाथ भट्टी की कच्ची शराब कुल वजनी 60 लीटर विधिवत जप्त कर थाना सिंगोली पर अपराध क्रमांक 168/2022 धारा 34(2) आब एक्ट का कायम कर विवेचना मे लिया गया है। जहाॅ आरोपी शंकरलाल से पूछताछ की गई उसने बताया कि हाथ भट्टी की कच्ची शराब मेने अपने बाडे मे स्वंय ने बनाई है। जहां आरोपी के बाडे से कच्ची शराब बनाने के उपकरण टब, स्टील का घडा, लोहे के डिब्बे, पाईप, प्लास्टिक की केन आदि जप्त किये गये है। मौके पर आरोपी के बाडे मे कुल 45 लीटर लहान नष्ट किया गया है। आरोपी शंकरलाल का पूर्व से अवैध शराब, मारपीट के रिकार्ड पंजीबद्ध है। जिसे गिरप्तार कर आज दिनांक को माननीय सीजेएम न्यायालय नीमच पेश किया गया।

उक्त कार्यवाही मे सउनि रूघनाथ सिंह, प्रआर मनोज ओझा, प्रआर कन्हैलाल राठौर, आर चेतन्य सिंह तोमर की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Related Post