Latest News

पिकअप में भरा मादक पदार्थ डोडाचूरा और हेमराज निकला बेख़ौफ़ होकर सड़को पर लेकिन सिंगोली पुलिस की चौकस निगाह से तस्कर पहुचा सलाखों के पिछे

प्रदीप जैन September 28, 2022, 8:52 pm Technology

नीमच। पुलिस अधीक्षक सुरज कुमार वर्मा के निर्देशन, अति. पुलिस अधीक्षक सुन्दरसिंह कनेश, एसडीओपी रामतिलक मालवीय के मार्गदर्शन में सिंगोली थाना प्रभारी आरसी दांगी के नेतृत्व मे पुलिस टीम द्वारा अवैध मादक पदार्थ की तस्करी एवं नशे के विरूद्ध चलाये जा रहे विशेष अभियान के अंतर्गत 45 किलोग्राम डोडाचूरा जप्त किया जाकर एक तस्कर को गिरप्तार करने मे सफलता प्राप्त की।

प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनांक 28 सितम्बर को अवैध मादक पदार्थ की धरपकड व नाकाबंदी हेतु लगाई गई विशेष टीम के द्वारा सिंगोली जराड आम रोड़ पर वाहन चेकिंग के दौरान पटियाल तरफ से एक पिकअप एमपी. 44. जीए. 0429 तेजगति से आती दिखी, जिसे नाकांबदी मे लगे फोर्स की मदद से रोका व उससे नाम पता पूछते उसने अपना नाम हेमराज पिता कन्हैयालाल धाकड (50) निवासी पटियाल का होना बताया।

जिसके बाद पिकअप की तलाशी लेते पिकअप के अंदर तीन प्लास्टिक के काले कट्टो मे अवैध मादक पदार्थ कुल वजनी 45 किलोग्राम डोडाचूरा होना पाया गया। जिसको एनडीपीएस एक्ट के अज्ञापक प्रावधानो का पालन करते हुऐ मय आरोपी के डोडाचूरा को जप्त किया गया।

बाद थाना सिंगोली पर अपराध क्रमांक 151/22 धारा 08/15 एनडीपीएस एक्ट का कायम कर विवेचना मे लिया गया है। विवेचना के दौरान आरोपी से डोडाचूरा के संबंध मे पूछताछ जारी है।

उक्त कार्यवाही मे निरीक्षक आर सी दांगी, उनि एस एस चुण्डावत, प्रआर मनोज ओझा, आरक्षक मदन शर्मा, देवीराम गुर्जर, चेतन्य सिंह, रामपंगत सिंह, भानुप्रताप भाटी और प्रहलाद सिंह टीम की सराहनीय भूमिका रही।

Related Post