Latest News

वन विभाग नीमच की बड़ी कार्यवाही, चंदन की कटाई में संलग्‍न 2 अपराधी गिरफ्तार, 2.7 क्विटल चंदन लकडी जप्‍त

मंगल गोस्वामी September 22, 2022, 8:58 pm Technology

नीमच। वन विभाग- नीमच ने गुरूवार 21 सितंबर 2022 को जीरन क्षेत्र में बडी कार्यवाही कर, ग्राम- बामोरी से चंदन वृक्ष में छेद करते हुये पाये जाने पर 2 अपराधियों को गिरफ्तार किया है।

पकडे अपराधियों में से एक ने अपना का नाम गुल जमान तथा दूसरे ने अपना नाम श्‍यामदास दोनो निवासी – प्रतापगढ (राजस्‍थान) बताया है। घटना की विस्‍तृत जानकारी देते हुये वन परिक्षेत्राधिकारी- नीमच, शरद जाटव ने बताया कि, यह संपूर्ण कार्यवाही वनमण्‍डलाधिकारी नीमच विजय सिंह तथा उप वनमण्‍डलाधिकारी नीमच आर.आर. परमार ने निर्देशन में संपन्‍न की गई है। पकडे गये अपराधियों की निशानदेही पर वनविभाग- नीमच की टीम ने वनविभाग- मंदसौर तथा सि‍टी कोतवाली-मंदसौर के सहयोग से भूरा पिता हाजी निवासी मदारपुर, जिला- मंदसौर के खेत से 2.7 क्विटल चंदन की गिली लकडी भी जप्‍त की गई है, जिसकी अनुमानित किमत रू.40 लाख आंकी गई है ।

वन विभाग- नीमच ने गुल जमान, श्‍यामदास तथा भूरा पिता हाजी के विरूद्ध भारतीय वन अधिनियम,1927 तथा जैव विविधता अधिनियम, 2002 की विभिन्‍न धाराओं में प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है व जांच प्रारंभ कर दी है।

वनमण्‍डलाधिकारी, नीमच विजय सिंह ने इस सफल कार्यवाही के लिए वनपरिक्षेत्राधिकारी नीमच शरद जाटव, प्रभारी परिक्षेत्र सहायक रमेश प्रजापति, वनरक्षक नरेन्‍द्र जाट, आशीष प्‍लास, गौरव मौर्य, पंकज माली, वाहन चालक श्‍याम बौरासी, विनोद धनगर, वन विभाग मंदसौर में पदस्‍थ वनपाल तनोज गुप्‍ता तथा सिटी कोतवाली मंदसौर के सहायक उपनिरीक्षक खराडी की सराहना की है।

Related Post