सिंगोली पुलिस ने नकबजनी के अपराध का किया पर्दाफाश, राजस्थान के हिस्ट्रीशीटर बदमाश के साथ चार आरोपी गिरप्तार, 8 लाख रूपये व दस्तावेज जप्त

प्रदीप जैन September 17, 2022, 7:21 pm Technology

सिंगोली। सिंगोली निरीक्षक आरसी दांगी के नेतृत्व मे सिंगोली पुलिस टीम द्वारा चोरी/नकबजनी के बदमाशो पर शिकंजा कसते हुऐे चार आरोपीयो को गिरप्तार कर उनके कब्जे से 8 लाख रूपये और चोरी हुऐ दस्तावेज जप्त करने मे सफलता प्राप्त की है।

जानकारी अनुसार दिनांक 24.01.2022 को थाना सिंगोली पर फरियादी कमलेश पिता मानसिंह मीणा उम्र 22 साल निवासी सिंगोली ने उपस्थित होकर रिपोर्ट दर्ज करवाई कि मै शराब कंपनी के आफिस मे काम करता हॅू। दिनांक 23-24.01.2022 की रात्री मे अज्ञात बदमाश आफिस की अलमारी मे रखे 20 लाख रूपये नगदी मय अलमारी के चुराकर ले गये है।

उक्त रिपोर्ट पर से अज्ञात आरोपीगणो के विरूद्ध थाना सिंगोली पर अपराध क्रमांक 15/2022 धारा 457,382 भादवि का कायम कर विवेचना मे लिया गया। विवेचना के दौरान अज्ञात आरोपीगणो की तलाश बेगॅू, चित्तोडगढ, रावतभाटा, कास्या, भीलवाडा, धाकडमउ, रावतभाटा आदि स्थानो पर की गई।

बाद फरियादी एवं मौके पर मौजूद साक्षियो से काफी गहनता से पुछताछ की गई और इनकी दिनचर्या पर कडी नजर रखी गई व मुखबिर मामुर किये गये। प्रकरण मे विवेचना के दौरान मुखबिर सूचना पर उक्त प्रकरण के सूचनाकर्ता कमलेश मीणा को अभिरक्षा मे लेकर पूछताछ की गई जिसने अपना जुर्म कबूलते हुऐ घटना को योजनाबद्ध तरीके से साथी इंन्द्रमल कंजर के साथ अंजाम देना बताया। जिन्हे गिरप्तार कर न्यायालय से पीआर लिया गया कमलेश मीणा द्वारा अपने मित्र इंन्द्रमल कंजर व उसके दो अन्य साथी कंजरो के साथ मिलकर घटना दिनांक को अंदर से दरवाजा खोलकर रूपये व अलमारी चोरी कराना और अपना हिस्सा के पैसे प्राप्त करना और प्राप्त पैसे अपने भाई व पिता को देने पर भाई रायसिंह मीणा व पिता मानसिंह मीणा को भी हिरासत मे लेकर पूछताछ की गई और पृथक पृथक 8 लाख रूपये व चोरी गये दस्तावेज जप्त करने मे सिंगोली पुलिस को सफलता मिली है।

विवेचना मे पाया गया कि उक्त प्रकरण का फरियादी ही घटना मे शामिल होकर पुलिस को गुमराह करते हुऐ झूठी कहानी बनाकर अज्ञात व्यक्ति के विरूद्ध रिपोर्ट की थी जो फरियादी का कृत्य जुर्म धारा 182, 211 भादवि का पाया जाने से वृद्धि की गई। आज आरोपीगणो को न्यायालय पेश किये जा रहे है। प्रकरण मे शेष फरार आरोपीगणो की तलाश की जा रही है। ज्ञात हो कि गिरप्तार आरोपी इंन्द्रमल कंजर थाना भेसरोडगढ जिला चित्तोडगढ राज. का हिस्ट्रीशीटर बदमाश भी है। इसके उपर राजस्थान मे लूट, मारपीट, अवैध शराब, चोरी आदि के विभिन्न विभिन्न धाराओ के कुल 11 अपराध पंजीबद्ध है। जिनमे आरोपी को सजा भी हो चुकी है।

इंन्द्रमल कंजर की शोहरत अवैध शराब बेचना है।

गिरफतार आरोपीः-

01. कमलेश पिता मानसिंह मीणा उम्र 22 साल निवासी ग्राम बैसला हाल मुकाम नई आबादी सिंगोली

02. इन्दरमल उर्फ इन्द्रिया पिता रामेश्वर जाति कंजर उम्र 45 साल निवासी धागडमऊ थाना भैसरोडगढ राज0

03. रायसिंह पिता मानसिंह जाति मीणा उम्र 26 साल, निवासी ग्राम बैसला, थाना रामपुरा, हाल मुकाम नई आबादी सिंगोली

04. मानसिंह पिता नानुराम जाति मीणा उम्र 45 साल निवासी ग्राम बैसला थाना रामपुरा

जप्त मश्रुकाः-

8 लाख रूपये नगदी व दस्तावेज।

उक्त नकबजनी के अपराध का पर्दाफाश करने मे थाना सिंगोली पुलिस टीम के सउनि शिवराज सिंह, प्रआर नितिन, आर लोकेन्द्र, आर देवीराम की सराहनीय भूमिका रही।

Related Post