Latest News

09 क्विंटल 20 किलो डोडाचुरा मामले में नयागॉव पुलिस ने मुख्य आरोपियों को धरदबोचा, राजु उर्फ राजेन्द्र पाटीदार चुकनी एवं विष्णु मेघवाल कचोली से गिरफ्तार, चोकी प्रभारी सुमित मिश्रा की शानदार कार्यवाही

Neemuch Headlines September 14, 2022, 10:03 pm Technology

नयागाँव। पुलिस अधीक्षक सूरज कुमार वर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुन्दर सिंह कनेश के दिशा-निर्देशन में नशा उन्मूलन एवं अवैध मादक पदार्थ तस्करी की रोकथाम हेतु चलाए जा रहे सघन अभियान के तहत अनुविभागीय अधिकारी, रामतिलक मालवीय एवं थाना प्रभारी जावद राजेश सिंह चौहान के कुशल नेतृत्व में नयागांव पुलिस टीम द्वारा दिनांक 09.09.2022 को मुखबिर सूचना पर तत्परतापूर्वक कार्यवाही करते हुए कानका फण्टा हाईवे फोरलेन से एक पिकअप वाहन में 09 क्विंटल 20 किलोग्राम अवैध डोडाचुरा जप्त किया था एवं मौके पर एक आरोपी दिनेश पिता गोपाल बैरवा निवासी ग्राम घणा थाना विनाय जिला अजमेर (राज.) को गिरफ्तार किया था, जिसने पुलिस रिमाण्ड के दौरान महत्वपूर्ण जानकारी देते हुए बताया था कि उक्त डोडाचूरा उसे ग्राम चुकनी के राजु उर्फ राजेन्द्र पिता ओमप्रकाश जाति पाटीदार एवं ग्राम कचोली के विष्णु पिता बद्रीलाल जाति मेघवाल ने भरवाया था। सूचना पर से कार्यवाही करते हुए नयागाँव पुलिस टीम द्वारा आरोपियों को तलाश कर उनकी गिरफ्तारी की गयी है। जो उक्त आरोपीगण शहर छोड़कर भागने की तैयारी में थे, जिन्हें नयागॉव पुलिस द्वारा तत्परता से कार्यवाही करते हुए पकड़ने में सफलता प्राप्त की है। एक बार फिर नयागांव चौकी प्रभारी सुमित मिश्रा की सतर्कता के चलते आरोपी फरार होने से पहले ही गिरफ्तार हो गए।

Related Post