Latest News

भूषण धनोडकर बने युथ विथ सनातन के प्रदेश अध्यक्ष, इष्ट मित्रों में हर्ष की लहर

Neemuch Headlines September 14, 2022, 6:59 pm Technology

हिंदू सनातन धर्म के लिए जी जान लगा देंगे, राह कठिन हो सकती है, पर भविष्य सुनहरा होगा -भूषण धनोड़कर

रतलाम। हिंदुत्व और सनातन धर्म के क्षेत्र में सक्रियता से कार्य करने वाली समाज के अग्रणी संस्था युथ विथ सनातन ने "सनातन धर्म के प्रचार-प्रसार में उत्कृष्ट कार्यों को देखते हुए "Youth with सनातन" अभियान के राष्ट्रीय संयोजक राहुल पण्ड्या व महासचिव आलोक नागर की अनुशंसा पर रतलाम के भूषण धनोड़कर को इस अभियान के लिए मध्यप्रदेश अध्यक्ष के पद पर मनोनीत किया। हालांकि भूषण धनोड़कर विगत कई वर्षों से सनातन धर्म एवं हिंदुत्व के लिए सक्रियता से कार्य कर रहे हैं एवं विभिन्न संस्थाओं से जुड़ कर सनातन धर्म को मजबूत बनाने के लिए हर संभव प्रयास करते आ रहे हैं। उनकी इसी लगन एवं मेहनत को देखते हुए "यूथ विथ सनातन" संस्था ने उन्हें नए दायित्व का निवर्हन करने का कार्य सौपा है। इस अवसर पर धनोड़कर को श्री मौनतीर्थ पीठाधीश्वर अनन्त श्री विभूषित सदगुरुदेव डॉ. सुमनभाई 'मानस भूषण' का आशीर्वाद भी प्राप्त हुआ। भूषण धनौड़कर के प्रदेश अध्यक्ष बनने पर इष्ट मित्रों में हर्ष की लहर दौड़ गई एवं सभी मित्रों ने उन्हें नए पद के अनुरूप कार्य करने के साथ उज्जवल भविष्य की मंगल कामनाएं करते हुए शुभकामनाये प्रेषित की।

Related Post