नीमच की होनहार बेटी निशा मिली कर्नाटक के राज्यपाल थावरचन्द गहलोत से

Neemuch Headlines September 6, 2022, 9:43 pm Technology

माता पिता धन्य है जो बेटियो को बेटो की तरह आगे बढ़ने में मदद कर रहे है- थावरचंद गहलोत

नीमच। कर्नाटक के राज्यपाल थावरचंद गहलोत मध्यप्रदेश के नीमच जिले में विशेष दोरे के दौरान प्रसिद्ध धार्मिक स्थल भादवामाता पहुंचे। जहां उन्होंने समाज की धर्मशाला का उद्घाटन किया इस दौरान उनके साथ कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा क्षेत्र के सांसद सुधीर गुप्ता नीमच विधायक दिलीप सिंह परिहार, पूर्व विधायक एवं मंत्री कैलाश चावला एवं मनासा विधायक सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता गण मौजूद रहे। पूर्व में अल्हेड निवासी निशा मालवीय का चयन 1 मई 2022 को बाघा बॉर्डर के लिए हुआ था, जिसमें निशा प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मिली और उनसे आशीर्वाद लिया था उसकी इस उपलब्धि को देखते हुए राज्यपाल थावरचंद गहलोत ने बेटी निशा मालवीय की भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए कहा कि निश्चित तौर पर आज के समय में बेटियां बेटों से कम नहीं है, और वह माता पिता भी धन्य है जो बेटियों को आगे बढ़ाने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं। अगर सामाजिक स्तर पर प्रतिभावान बेटा एवं बेटियों को आगे बढ़ने की किसी भी प्रकार की आवश्यकता रहेगी तो प्रशासन पूरी तरह से उनके साथ है इस दौरान निशा मालवीय ने भी राज्यपाल गहलोत को पुष्प भेंट कर उनसे आशीर्वाद लिया इस दौरान सांसद सुधीर गुप्ता ने भी कहा कि बेटियों को किसी भी क्षेत्र में आगे बढ़ने की अगर कोई समस्या हो तो व्यक्तिगत रूप से भी हरसंभव आशीर्वाद बेटियों को मिलता रहेगा।

Related Post