भोपाल। राजधानी भोपाल के तात्याटोपे स्टेडियम में ‘विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग (VBYLD) 2026)’ का राज्य स्तरीय कार्यक्रम 22 और 23 दिसंबर 2025 को बड़े उत्साह और भव्यता के साथ सफलतापूर्वक आयोजित किया गया।
इस कार्यक्रम में मध्यप्रदेश के विभिन्न ज़िलों से चयनित कुल 10 विषयों पर 508 प्रतिभाशाली युवाओं ने भाग लिया, जिन्होंने अपने अनुभव, विचार और नवाचारी सोच के माध्यम से भविष्य के भारत के निर्माण का दृष्टिकोण प्रस्तुत किया। प्रतिभागियों का चयन दो ऑनलाइन चरणों—डिजिटल क्विज़ (1 सितंबर से 15 अक्टूबर 2025) तथा डिजिटल निबंध प्रतियोगिता (23 अक्टूबर से 5 नवंबर 2025)—के आधार पर किया गया था, जिसमें बड़ी संख्या में युवाओं ने भाग लेकर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया। चयनित युवाओं ने रोजगार सृजन, कौशल विकास, डिजिटल इंडिया, आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस, नवाचार, स्टार्ट-अप्स एवं भविष्य उन्मुख कार्यशक्ति जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर सारगर्भित प्रस्तुतियाँ दीं। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य युवाओं को राष्ट्र निर्माण की प्रक्रिया से जोड़ना तथा विकसित भारत 2047 के विज़न को साकार करने में उनकी सक्रिय भूमिका सुनिश्चित करना था।
आगे प्रत्येक विषय के श्रेष्ठ तीन-तीन प्रतिभागियों का चयन राष्ट्रीय स्तर के लिए किया जाएगा, जहाँ उन्हें देश के प्रधानमंत्री के समक्ष अपनी प्रस्तुति देने का अवसर प्राप्त होगा, जो इन युवाओं के लिए अत्यंत गौरवपूर्ण एवं प्रेरणादायक उपलब्धि होगी। *इसी क्रम में रामपुरा से अभिषेक गुप्ता तथा इंदौर से वरुण नामदेव और प्रिंस शर्मा का भी तीसरे चरण के लिए चयन किया गया, जिन्होंने ‘Building a Future-Ready Workforce for Viksit Bharat’ विषय पर प्रभावी प्रस्तुति देकर अपने क्षेत्र का नाम गौरवान्वित किया* , जबकि अन्य चयनित प्रतिभागियों ने भी उत्साहपूर्वक सक्रिय योगदान दिया। यह पूरा आयोजन प्रदेश के युवाओं की क्षमता, ऊर्जा और संकल्प का सशक्त प्रतीक बनकर सामने आया।