Latest News

वीर बाल दिवस की पूर्व संध्या पर सारथी सेवा संस्थान का भव्य आयोजन

Neemuch headlines December 26, 2025, 8:18 am Technology

प्रतापगढ़। वीर बाल दिवस की पूर्व संध्या पर सारथी सेवा संस्थान की ओर से स्थानीय एरिया पति हनुमान मंदिर परिसर में भव्य समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष उत्सव जैन ने की जबकि मुख्य अतिथि समाजसेवी ओमप्रकाश कुमावत एवं विशिष्ट अतिथि कांग्रेस महिला प्रदेश महासचिव लता शर्मा रहीं। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा साहिबजादा अजीत सिंह एवं जुझार सिंह को पुष्पांजलि अर्पित कर तथा माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन के साथ हुआ।

इसके पश्चात सारथी टीम की कविता खाटवा ने सुमधुर सरस्वती वंदना प्रस्तुत की। स्वागत क्रम में संस्था पदाधिकारियों ने मंचासीन अतिथियों को मोमेंटो भेंट कर एवं ओपरणा ओढ़ाकर स्वागत किया। संस्था की संस्थापक अध्यक्ष आशा टांक ने सारथी सेवा संस्थान की गतिविधियों की संक्षिप्त जानकारी देते हुए वीर बाल दिवस मनाने के उद्देश्य पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि यह दिवस साहस, बलिदान और संस्कारों को नई पीढ़ी तक पहुंचाने का माध्यम है। आयोजन के अंतर्गत चित्रकला, फैंसी ड्रेस, नृत्य एवं गायन प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं, जिनमें लगभग 30 बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। अतिथियों के करकमलों से विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कार व प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए। वहीं सभी प्रतिभागी बच्चों को प्रशस्ति पत्र एवं बॉटल उपहार स्वरुप दिया गया। अध्यक्षीय उद्बोधन में उत्सव जैन ने कहा कि आज का दिन अटल बिहारी वाजपेयी जी की पुण्यतिथि, तुलसी पूजन एवं वीर बाल दिवस की पूर्व संध्या का विशेष संयोग है, जो हमारी धार्मिक संस्कृति, बलिदान और राष्ट्र के प्रति कर्तव्यों की याद दिलाता है। उन्होंने मातृशक्ति से आह्वान किया कि माताएं बच्चों की पहली गुरु होती हैं, वे संस्कार और शिक्षा पर विशेष ध्यान दें। बच्चों में बढ़ती चोरी व नशे की प्रवृत्ति पर चिंता व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि देश का भविष्य बच्चों के हाथ में है और बच्चों का भविष्य माताओं के हाथ में। साथ ही, उन्होंने विगत पाँच वर्षों से संस्था द्वारा किए जा रहे सेवा कार्यों की सराहना करते हुए पूरी टीम को धन्यवाद दिया।

मुख्य अतिथि ओमप्रकाश कुमावत ने सारथी सेवा संस्थान की जनसेवा भावना की प्रशंसा करते हुए कहा कि संस्था इसी तरह निस्वार्थ भाव से समाजसेवा करती रहे, उनका हर संभव सहयोग हमेशा रहेगा। विशिष्ट अतिथि लता शर्मा ने अपने उद्बोधन में कहा कि महिलाएं किसी से कम नहीं हैं, आवश्यकता है अपनी क्षमता पहचानने की। सारथी सेवा संस्थान द्वारा किए जा रहे निस्वार्थ सेवा कार्य शब्दों में व्यक्त नहीं किए जा सकते। उन्होंने संस्थापक आशा टांक की भूरी-भूरी प्रशंसा करते हुए कहा कि सबको साथ लेकर चलना और निष्काम भाव से सेवा करना उनकी कार्यक्षमता को दर्शाता है। इस दौरान सारथी सेवा संस्थान के सेवा कार्यों से प्रभावित हो कर मातृशक्ति लक्ष्मी कुमावत, एवं श्रद्धा पार्थ नवीन ने सारथी सेवा संस्थान की सदस्यता ली संस्था पदाधिकारी द्वारा दोनों मातृशक्ति का ओपरणा ओड़ाकर करतल ध्वनि से स्वागत किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में आशा टांक, प्रीति जोशी, भारती परिहार, ज्योति शर्मा, नीलम शेखावत, मनीषा जोशी, ममता त्रिवेदी,नेहा शर्मा, सुधा कुमावत, बसंती देवी, ज्योति चौधरी एवं कविता खाटवा, सीमा गर्ग , नर्मदा रेदास, मंजुला परिहार, दिव्या बंसल यशोदा सोनी, मीना शर्मा, कांता कुमावत, वंदना उपाध्याय, डिम्पल जैन, राशि छाबड़ा खुशबू बैरागी तनु शर्मा, प्रियंका सोनी, ममता धामेचा, श्रद्धा धामेचा, राधा वैष्णव, संतोष सोडा का विशेष योगदान रहा।

कार्यक्रम का संचालन आशा टांक ने किया तथा आभार प्रदर्शन सचिव प्रीति जोशी ने किया।

Related Post