Latest News

विहिप मातृशक्ति द्वारा संगठन विस्तार, प्रशिक्षण वर्ग और नशामुक्ति, स्वदेशी अपनाओ के लिए मनासा प्रखंड में किया प्रवास

Neemuch headlines December 26, 2025, 10:36 am Technology

मनासा। विश्व हिंदू परिषद मातृशक्ति द्वारा नीमच जिले के मनासा प्रखंड में संगठन के कार्य विस्तार हेतू सहस्त्र महादेव मनासा पर महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गईं। जिसमें मातृशक्ति जिला संयोजिका श्रीमती सुनीता चौधरी और जिला सहसंयोजीका श्रीमती उर्वशी रावत शाह का प्रवास मनासा में रहा। आगामी वर्ग में सम्मिलित होने वाली बहनों से विस्तारपूर्वक चर्चा की गई और उन्हें संगठन की गतिविधियों से जोड़ा गया। मातृशक्ति जिला संयोजीका सुनीता चौधरी ने वर्ग की महत्वता समझाते हुए मात्तृशक्तियों को जानकारी दी कि आगामी 2 जनवरी 2026को धार के मांडव में मातृशक्ति का तीन दिवसीय वर्ग प्रशिक्षण लगने वाला है।

नशामुक्ति अभियान जिला संयोजीका श्रीमती सुनीता चौधरी ने नशा एक बुरी लत है पर उद्बोधन दिया और नशा मुक्ति के लिए शपथ ग्रहण करवाई। साथ ही स्वदेशी अपनाओ का संदेश दिया। वहीं जिला सहसंयोजीका श्रीमती उर्वशी रावत शाह ने मातृशक्ति एकत्रीकरण विस्तारण के लिए बैठक ली।

कार्यक्रम का नेतृत्व श्रीमती रानी गहलोत ने किया।

Related Post