सिंगोली। शताब्दी वर्ष निमित्त गुरुवार को सिंगोली नगर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के बाल स्वयंसेवको का विशाल पथ संचलन निकला संचलन तिलस्वां चौराहा स्थित सरस्वती शिशु मंदिर से निकला जो नगर के सभी प्रमुख मार्गों से होते हुए पुनः संघ स्थान पर पहुंचा। घोष की थाप पर कदम ताल करतें हुए निकले बाल स्वयंसेवको के संचलन का नगर में जगह जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत अभिनन्दन किया गया।
संचलन से पहले जिला सामाजिक समरसता संयोजक अरविंद अरविंदकर का बोद्धिक हुआ तथा संचालन में नगर कार्यवाह निर्मल धारवाल विशेष रूप से उपस्थित थे।