केन्द्र सरकार की गलत अफीम निती को लेकर पांच सुत्रीय मांगों का सौपा ज्ञापन

विनोद पोरवाल September 6, 2022, 10:30 am Technology

कुकडेश्वर। केंद्रीय वित्त मंत्री भारत सरकार के नाम श्री सहस्त्र मुखेश्वर महादेव मंदिर परिसर में भारतीय अफीम किसान संघर्ष समिति मनासा तहसील ने एक अफीम कास्तकारो की बैठक रख कर राजस्थान, मध्य प्रदेश, के अफ़ीम किसानों ने,पांच सुत्रीय मांगों को कुकडेश्वर टप्पा कार्यालय पर पहुंच नायब तहसीलदार मुकेश निगम को ज्ञापन दिया। इससे पूर्व मिटीग स्थल पर नारेबाजी के साथ सिपीएस पद्धति समाप्त करो 1998 से आज तक के सभी घटिया, गांठता, वाटर मिक्स सस्पेंड कर काटे गएँ सभीअफ़ीम पट्टे जारी हो धारा 8 बटा 29 खत्म हो अफीम किसानों की मुख्य पांच मांगे रख। आगामी नई अफीम नीति 2022 -23 में 1997-98 से काटे गए सभी अफीम पट्टे, घटिया , गांठता, वाटर मिक्स, सस्पेक्टेड, लो मार्फीन, औसत कमी, सहित सभी, अफीम पट्टे बहाल किए जाए ,सभी अफीम पट्टे लुवाई चिराई से मिले।पिछले वर्ष नीमच अफीम फैक्ट्री में भ्रष्टाचार करते हुए कम मार्फिन बता कर सीपीएस में सम्मिलित किए गए, सभी किसानों को भी लुवाई चिराई के अफीम पट्टे दिए जाए। 1997-98 में अफीम खेती कर चुके सभी किसानों को अफीम खेती करने का अवसर लुवाई चिराई के अफीम पट्ट दिये जाएं अतः धारा 8 बंटा 29 खत्म की जाए, इससे निर्दोष किसानों का आर्थिक नूकसान होता है। महादेव मंदिर परिसर में भा कि संघर्ष समिति की अध्यक्षता भंवरसिह गोंड भाटखेडी़ ने की ,लोकेश तूगनावत, मुख्य अतिथि ,राष्ट्रीय संरक्षक मांगीलाल मेघवाल बिलोट, राष्ट्रीय अध्यक्ष नरसिंह दास बैरागी,राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी बंशीलाल धाकड़ राजपुरा, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष नारायण सिंह राणावत सेमरडा,महा सचिव भोपाल सिंह चौहान, मन्दसौर ज़िला अध्यक्ष नरसिंह डांगी टिडवास, रतलाम जिला अध्यक्ष भंवरलाल कुमावत, पीपलोदा तहसील अध्यक्ष निर्भयराम आंजना जवासा, नीमच, ज़िला अध्यक्ष परशराम मीणा, प्रकाश राठोड़,भीमसिह, देवीलाल गुजर,दलपत सिंह,मन्नालाल गुजर, कैलाश मेघवाल कड़ी खूर्द, शंकरलाल अहीर, अमृतराम अहीर, सुरेश, तुलसीराम, सुंदरलाल पाटिदार, घीसालाल मेघवाल, शोभाराम , प्रभूलाल आजणा सहित कई किसान उपस्थित थे।

Related Post