भमेसर में रक्तदान शिविर का आयोजन, 127 रक्तदाताओ ने किया रक्तदान

Neemuch Headlines September 4, 2022, 8:09 pm Technology

नीमच। भमेसर रविवार को शासकीय पाठशाला ग्राम भमेसर में रक्तदान शिविर का आयोजन संस्था सजग परिवार की ओर से किया गया, जो सुबह 10:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक चला। शिविर के दौरान रेडक्रॉस सोसाइटी से आए सत्येंद्र सिंह ने बताया कि वर्तमान समय में थैलेसीमिया सहित विभिन्न बीमारियों से ग्रसित मरीजों के लिए बड़े पैमाने पर रक्त की आवश्यकता होती हैं ऐसे में लोगों को रक्तदान करने के लिए आगे आने की आवश्यकता है। शिविर में कुल 127 यूनिट रक्त संग्रह हुआ। रेडक्रॉस सोसाइटी नीमच की पूरी टीम ने कहा कि ग्राम भमेसर वह आसपास के गांव देवरान ब्रह्मपुरा चचोर पालड़ा बरलाई राजपुरा बड़ोदिया आदि ग्रामवासी की तरफ से यह बहुत ही सराहनीय कार्य है शिविर में आए 50 से ज्यादा युवा ऐसे थे जिन्होंने पहली बार रक्तदान किया। गांव के जसवंत पाटीदार ने बताया कि रक्तदान से बड़ा दुनिया में कोई दान नहीं है हर व्यक्ति को साल में लगभग दो बार रक्तदान करना चाहिए ताकि जरूरतमंद लोगों की जान बच जाए।

Related Post