विशुद्ध नगरी झांतला में धूमधाम से मनाया जा रहा पर्वाधिराज पर्यूषण महापर्व

एम डी मंसूरी September 4, 2022, 10:31 am Technology

झांतला। दिगंबर जैन समाज के द्वारा तप और आराधना का पर्व दशलक्षण महापर्व विशुद्ध नगरी झांतला में 31 अगस्त से 9 सितंबर तक आदरणीय विमल भय्या जी पन्ना वालो के सान्निध्य में धूमधाम से मनाया जा रहा है। जिसमे प्रातःकाल की बेला में श्री जी का अभिषेक, शांतिधारा,पूजन विधान की क्रियाएं चल रही है ।दोपहर में भय्या जी के द्वारा तत्वार्थ सूत्र का वाचन और हिंदी अनुवाद किया जा रहा है। रात्रि में भय्या जी के द्वारा दश धर्म पर प्रवचन किया जा रहा है,प्रवचन से पूर्व प्रतिक्रमण और दश धर्म की माला का जाप्य भी हो रहा है। पर्यूषण महापर्व का मुख्य आकर्षण धर्म नगरी झांतला में युवा परिषद द्वारा नित्य मंगल आरती शोभायात्रा का आयोजन हो रहा है जिसमे महापर्व के 10 दिनों में अलग अलग परिवार को पुण्यार्जक बनाया गया है। पुण्यार्जक परिवार के सदस्यों को रथ पर बिठाकर पूरे नगर का भृमण करके मंदिर जी मे जाकर नृत्य संगीत के साथ श्री जी की महाआरती बहुत ही धूमधाम से की जा रही है ।इससे पूरे नगर का वातावरण धर्ममय हो गया है। आरती शोभायात्रा के मुख्य आकर्षण में बैंड बाजे, रथ, घोड़ी पर ध्वजवाहक, दिव्य घोष और ड्रोन के माध्यम से वीडियो शूटिंग की जा रही है। इस बार के पर्यूषण पर्व में युवा परिषद द्वारा धर्म की महती प्रभावना की जा रही है जो कि युवाओं को धर्म से जोड़ने की लिए सहायक सिद्ध होगी।

Related Post