केंद्र के समान 4% DA व क्रमोन्नति जारी करने हैतू आजाद अध्यापक संघ ने प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा

मंगल गोस्वामी September 4, 2022, 7:58 am Technology

मनासा। दिनांक 03/09/22 को आजाद अध्यापक संघ म प्र के माध्यम से मुख्यमंत्री म प्र शासन भोपाल के नाम ज्ञापन देकर कर्मचारियों ने केंद्र के समान DA व अध्यापक संवर्ग से राज्य शिक्षा सेवा(RSS) मे सम्मिलित लोकसेवको की लम्बित क्रमोन्नति जारी करने की मांग की हैं। साथ ही संगठन के माध्यम से 2005 के बाद नियुक्त कर्मचारियों की पुरानी पेंशन बहाल करने की मांग की गई। ईस अवसर पर कर्मचारियों ने पुरजोर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। आक्रोशित व कुपित नवीन शिक्षक संवर्ग के साथियों ने मुख्यमंत्री मप्र शासन भोपाल के नाम ज्ञापन मनोहरलाल वर्मा तहसीलदार मनासा जिला नीमच के माध्यम से सायं 05:30 बजे प्रेषित किया गया। इस अवसर पर कर्मचारी नेता विनोद राठौर (प्रदेश महासचिव आजाद संघ म प्र ), समरथगिर गोस्वामी (प्रदेश उपाध्यक्ष आजाद संघ म. प्र.) प्रमोद उपाध्याय, पाटीदार, प्रकाश पाटीदार बसंत चौधरी दिनेश दधीचि राजेंद्र लक्षकार भरत राठौर भरत चंदेल पुरण शर्मा नागेश जोशी दशरथ भाटी अजय श्रीवास्तव उस्मान मंसूरी पार्वती राठौर श्यामलाल लोहार गोकुल वर्मा लालाशंकर पाराशर वक्तावार सिंह एमएस खन्ना राजेश सोलंकी आशा शर्मा रूपल सोनी नरवेसिह बामनिया राधेश्याम मेगवाल राकेश रत्नावत देवीलाल कचावा कैलाश राठौर हरिसिंह चावड़ा मुकेश रावत दशरथ चंद्रावत पप्पू बागवान अर्जुन पाटीदार शिवलाल जोशी गोपीलाल दायमा श्रवण गरासिया भेरूलाल बढ़ेरा शंकरलाल चौहान बाबूलाल परमार रामप्रसाद बैरागी गोपाल बैरवा भारत वर्मा भेरुलाल थोरेचा सहित कई शिक्षक साथी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। ज्ञापन का वाचन लक्ष्मीनारायण मेघवाल (जिला अध्यक्ष आस नीमच) ने किया व आभार प्रदर्शन राकेश पाटीदार (जिला संरक्षक) ने माना।

Related Post