अमृत सरोवर के काम प्राथमिकता से समय पर करें-गुरु प्रसाद

Neemuch Headlines September 4, 2022, 7:56 am Technology

नीमच। जावद विकासखंड अंतर्गत जाट एवं बधावा सेक्टर में वाटर शेड योजना अंतर्गत स्वीकृत एवं निर्माणाधीन कार्य का अवलोकन /निरीक्षण मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत गुरु प्रसाद द्वारा किया गया। ग्राम पंचायत जाट में कंटूर ट्रेंच , परकुलेशन टैंक , हितग्राही मूलक वृक्षारोपण एवं सामुदायिक वृक्षारोपण का निरीक्षण किया गया । ग्राम पंचायत जाट अंतर्गत किले के पास किए गए वृक्षारोपण को और अधिक सुंदर व प्रभावी और तरोली रोड की पहाडी पर कंदुर ट्रेंच बनाने हेतु संबंधित ग्राम पंचायत को और कार्य करने हेतु निर्देशित किया गया । मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत द्वारा ग्राम पंचायत जाट , लोहारिया जाट , डोराई के ग्रामों में अमृत सरोवरों के नवीन प्रस्तावित स्थल का भी निरीक्षण किया गया और संबंधित सरपंचों को समय पर कार्यहेतु प्रारंभ कराने हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही सरपंचों को कंटूर ट्रेंच के सभी कार्य सात दिवस में पूर्ण करा कर उस पर एवं सीपीटी पर शेर और सिरोंज के बीच का छिड़काव कराने का भी निर्देशित किया गया। मुख्य कार्यपालन अधिकारी में ग्राम पंचायत जाट के शासकीय माध्यमिक विद्यालय एवं आश्रम शाला का भी आकस्मिक निरीक्षण किया गया एवं बच्चों से मध्यान भोजन, मंगलवार को बच्चो को दि जाने वाली विटामिन की गोली की उपलब्धता व शिक्षा के बारे में चर्चा की गई। भ्रमण में कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा आरजी गुप्ता, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत जावद आकाश धरावे और वाटर शेड परियोजना के अधिकारी कर्मचारी व ग्राम पंचायत के सरपंच सचिव उपस्थित थे।

Related Post