मनासा पुलिस ने 50 लाख का गबन कर पांच माह से फरार तीन आरोपियो को किया गिरफ्तार

मंगल गोस्वामी September 2, 2022, 9:38 pm Technology

मनासा। थाना प्रभारी कन्हैयालाल दागी नेत्रत्व मे मनासा पुलिस टीम द्वारा प्रमोद कुमार समधानी के ग्रेडींग फैक्टी में धोखाधडी कर गेहूं सोयाबिन व नगदी के गबन के मामले में पांच माह से फरार तीन आरोपीयों को गिरफ्तार करने में सफलता हासील की है। मामले मे कन्हैयालाल दागी ने बताया की फरियादी प्रमोद कुमार पिता अर्जुनलाल उम्र 46 साल निवासी कमलानेहरू कालोनी मनासा द्वारा दिनांक 25.03.2022 को उसके ग्रेडींग फैक्टी में धोखाधडी कर गेहु सोयाबीन व नगदी के गवन करने के संबंध में रिपोर्ट की गयी थी रिपोर्ट पर थाना मनासा पर अपराध कमांक 159/25.03.2022 धारा 420, 406, 467, 468, 471 भादवि का आरोपी राकेश पिता रामचंद्र जाति जैन उम्र 45 साल निवासी रामपुरा हाल मुकाम विवेकानंद नगर मनासा राहुल पिता ताराचंद गुप्ता जाति पोरवाल उम्र 23 साल निवासी गोगांवा थाना गोगांवा जिला खरगोन हाल मुकाम विवेकानंद नगर मनासा सोहनसिंह पिता दिपसिंह गोड जाति राजपुत उम्र 36 साल निवासी मोकड़ी थाना मनासा जिला नीमच के विरूध्द पंजिवध्द किया जाकर विवेचना की जा रही थी जिसमें उपरोक्त आरोपी घटना दिनांक से फरार थे जिसे आज मुखबिर सूचना पर थाना मनासा पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार कर न्यायालय मनासा में पेश किया गया है जो माननीय न्यायालय द्वारा आरोपियो का जैल वारंट बनाया गया तथा अरोपियो के जेल कनावटी भेजा गया । उक्त सराहनीय कार्यवाही में थाना प्रभारी मनासा निरीक्षक केएल दांगी व उनकी टीम एस. एस. तंवर आर चालक विनोद शर्मा का मुख्य योगदान रहा।

Related Post