मोया निवासी रामप्रसाद मीणा के साथ ग्रामीण जन पंहुचे एसडीएम कार्यालय मुकेश बैरागी के विरुद्ध दिया ज्ञापन

मंगल गोस्वामी September 2, 2022, 9:35 pm Technology

मनासा। कुकडेश्वर थाना क्षेत्र के गांव मोया में मुकेश पिता सालगराम बैरागी द्वारा रामप्रसाद पिता देवीलाल रावत के घर का दरवाजा ट्रेक्टर द्वारा तोड़ने की कोशिश की जब देवीलाल मीणा ने रोकना चाहा तो मुकेश बैरागी द्वारा गाली गलौच की गई जिसको लेकर रामप्रसाद पिता देवीलाल व उन के साथ सेकडो ग्रामीणजन मनासा एसडीएम कार्यालय पंहुचे आवेदन दिया साथ ही देवीलाल ने बताया कि 1 सितंबर की शाम 6,30 बजे में अपने घर मे था तब बाहर दरवाजे की जोर से आवाज आई तो मेंने बाहर आकर देखा तो मुकेश बैरागी अपने ट्रेक्टर से मेरे घर का दरवाजा तोड़ने की कोशिश कर रहा था जब मैने रोकना चाहा तो मुझे अश्लील माँ बहन की गाली गलौच करने लगा ओर मुझे मारने दौड़ा तभी चिल्लाने की आवाज सुन मेरी पत्नी कृष्णाबाई, मेरे पिता देवीलाल व शांतिलाल पिता लालाराम रावत ओर पप्पू पिता रामनारायण ने आकर बीच बचाव किया तब जाकर विपक्षी माना मगर जाते जाते मुझे धमकी दे गया कि आज तो इन लोगो ने बचा लिया अगर तूने ओर कुछ बोला या कई रिपोर्ट की तो तुझे जान से मार दूंगा वही रामप्रसाद रावत ने बताया की मुकेश बैरागी आपराधिक प्रवर्ति का व्यक्ति है जो गांव में आए दिन लड़ाई झगड़ा करता है। और यह सब अकारण ही किया है, जिससे गांव वाले भी परेशान है। व 1 सितंबर को तथा इससे पूर्व भी मुकेश बैरागी द्वारा लड़ाई झगड़ा किया गया था जिसकी रिपोर्ट भी कुकड़ेश्वर थाने पर की गई थी किंतु कोई कार्यवाही नही हुई जिससे मुकेश बैरागी के हौसले बुलंद है व कभी भी कोई अनहोनी घटना कर सकता है, पुलिस थाना कुकड़ेश्वर को तत्काल आदेशित कर विपक्षी के विरुद्ध योग्य दंडात्मक कार्यवाही करने की मांग की।

Related Post