Latest News

नीमच तैराकी टीम KV रिजनल हेतु रवाना, गर्ल्स भोपाल एवं बॉयज ग्वालियर मे दिखाएंगे अपना दम

Neemuch Headlines September 2, 2022, 8:38 am Technology

नीमच। केंद्रीय विद्यालय रिजनल स्पोर्ट्स मीट 2022-23 के लिए हुई रवाना यह प्रतियोगिता 3 सितम्बर तक चलेगी जिसमे नीमच बॉयज टीम मे चयनित शुभम यादव एवं प्रणव परिहार जो की ग्वालियर मे आयोजित होनी है.

वही गर्ल्स टीम मे कनक श्री धरवाल एवं सना प्रेम भोपाल मे होने वाली प्रतियोगिता मे दिखाएंगे अपना दम । यह जानकारी नीमच वाटर स्पोर्ट्स मेंटर प्रभु मूलचंदनी ने बताया की केंद्रीय विद्यालय क. 1 और 2 से चयनित खिलाडी न पा पूल पर सुबह -शाम कोच नीलेश घावरी , आयुष गौड़ , रोहित अहीर , अभिषेक अहीर एवं सुधा सोलंकी द्वारा ट्रेनिंग ले रहे है । क्र. 01 के स्पोर्ट्स टीचर अनिल यादव एवं क्र.2 से साथ गई मैडम रानी सुमन ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी।

Related Post