गणेश चतुर्थी से दस दिवसीय गणेशोत्सव प्रारंभ जगह जगह विराजे गणपति बप्पा

विनोद पोरवाल September 2, 2022, 8:37 am Technology

कुकडेश्वर। विघ्नहर्ता रिद्धि सिद्धि के दाता श्री गणपति बप्पा का दस दिवसीय गणेशोत्सव भादवा सुदी चतुर्थी गणपति जन्मोत्सव से अनंत चतुर्दशी तक घर घर गली मोहल्लों में बड़ी आस्था और श्रद्धा के साथ धूमधाम से गणपति स्थापना 31अगस्त बुधवार को होकर श्री गणेश जन्मोत्सव प्रारंभ हो गया। नगर के खेड़ापति श्री गणेश मंदिर हनुमंतिया रोड स्थित पर प्रातः रुद्राभिषेक पूजा अर्चना आकर्षक साज सज्जा के साथ श्री गणेश जी की महा आरती से गणेश उत्सव प्रारंभ इसी प्रकार नगर के मध्य स्थित नीम चौक के राजा श्री गणेश मंदिर पर भी प्रातः अभिषेक पूजा अर्चना आकर्षक चोला श्रृंगार के पश्चात महा आरती प्रसाद वितरण हुई। नगर के विभिन्न संगठनों क्लब के द्वारा चौराहे चौराहे पर गणपति की मूर्ति स्थापना कर श्री गणेश उत्सव मनाया जा रहा है जिसमें मुखर्जी चौक पर फेन्ड क्लब मीणा चौक, तमोली चौक, ब्राह्मण मंदिर,लौहार मौहल्ला चौक,गडीया मंदिर, नयापुरा, चम्पा चौक, चौधरी मोहल्ला आदि जगहों के साथ छोटे छोटे बच्चों ने भी गली मोहल्ले में गणपति स्थापना कर नित्य गणेश आरती प्रारंभ की और अतिथियों काआगमन एवं नित्य आकर्षक आयोजन भी कही जगहों पर होंगे, वहीं घर-घर भी श्री गजानन महाराज विघ्नहर्ता रिद्धि सिद्धि के दाता विराजमान हों कर पूजा-अर्चना का दौर चलने लगा।इस बार गणेश चतुर्थी विशेष संयोग में आकर श्री गणेश का दिन बुधवार और जन्म समय दोपहर के समय होने से अति शुभाशुभ फल दायी रही चतुर्थी जिससे विशेष संयोग में श्री गजानन महाराज की विशेष पूजा अर्चना विधि-विधान पूर्वक गणेश स्थापना का क्रम प्रातः से देर रात तक चलता रहा जो 10 दिनों तक गणेश उत्सव के रूप में नगर में धूमधाम पूर्वक मनाया जाएगा।

Related Post