कुकडेश्वर। 108 पार्श्वनाथ तीर्थ में से एक अति प्राचीन व हाजरा हुजरी श्री कुकडेश्वर पार्श्वनाथ दादा धाम पर मूर्तिपूजक जैन श्री संघ द्वारा पर्वाधीराज पर्युषण पर्व बड़ी श्रद्धा व आस्था के साथ आठ दिवस तक मनाया जिसके तहत अंतिम दिवस संवत्सरी पर्व पर प्रातः प्रक्षाल नवअंग पूजा एवं सूत्र वाचन के साथ ही मंदिरों में नवपद पूजा व संवत्सरी प्रतिक्रमण कर मंदिर जी में महा आरती का लाभ लाभार्थियों ने बोली लगाकर लिया व अंत में सामुहिक समापना की वहीं सकल जैन श्री संघ की उपस्थित रही नित्य भक्ति धर्म आराधना त्याग तपस्या के साथ आठ दिवसीय धर्म आराधना बड़ी आस्था और श्रद्धा के साथ मूर्तिपूजक जैन श्री संघ ने की। सकल जैन संघ का प्रातः सामूहिक क्षमापना पर्व व सामुहिक पारणे का आयोजन भी किया गया।