Latest News

स्वाध्यायी बंधुओं का सम्मान समारोह रख दी विदाई

विनोद पोरवाल September 2, 2022, 8:35 am Technology

कुकडेश्वर। पर्वाधिराज पर्युषण पर्व पर आठ दिवस तक हमारे से जो भी ज्ञान आराधना बन पायी वो हमने आपके सम्मुख प्रस्तुत की हम अल्पज्ञ हैं, छदमस्त है। हमारे पास इतना ज्ञान नहीं लेकिन आपके स्नेह सहयोग से हम अभिभूत हैं। शास्त्र श्रवण में हमारे द्वारा आठ दिवस धर्म क्रिया करवाने में हमसे कोई गलती हुई हो तो हम क्षमा प्रार्थी हैं। उक्त विचार जैन स्थानक भवन में रत्न संघ के स्वाध्यायी श्री अखिलेश नाहर, आस्तिक जैन ने स्थानीय स्थानक वासी संघ से कहीं आपके द्वारा आठ दिवस तक स्थानक भवन में अंतागढ़ सूत्र वाचन प्रवचन धर्म चर्चा प्रार्थना प्रतिक्रमण सहित अनेक धर्म क्रियाएं करवाई स्थानक भवन में स्वाध्याय बंधुओं का सादे समारोह में अभिनंदन कुमकुम तीलक लगा कर अभिनंदन पत्र साल श्रीफल से सम्मानित किया गया स्थानक भवन में आयोजित प्रतियोगिता के प्रतिभागियों को इस पुरस्कृत किया गया कार्यक्रम में स्थानीय संघ ने भी संबोधित किया कार्यक्रम का संचालन राजेंद्र जैन अयोग्य ने किया एवं आभार संघ अध्यक्ष सतीश खाबिया ने किया।

Related Post