कुकडेश्वर तलाउ रोड से अनाज व्यापारी की दुकान से 15 क्विंटल 87 किलो पिडिएस चावल जप्त

मंगल गोस्वामी August 31, 2022, 9:07 pm Technology

मनासा। नही थम रहा पीडीएस चावल की कालाबाजारी के खेल। मनासा के बाद आज फिर कुकडेश्वर क्षेत्र से पकडाया पिडिएस का चावल। प्राप्त सुत्रो की जानकारी मुताबिक कुकडेश्वर क्षैत्र के आसपास के गावो की उचित मूल्य की दुकानो से गरीबो को मिलने वाले चावल के बेचे जाने की खबरे मिल रही थी। आज कुकडेश्वर मे कारवाई करते हुए खाद्य आपूर्ती अधिकारी विनोद नागोरी ने बताया की कुकडेश्वर तलाउ रोड पुलिस कालोनी के पिछे अनाज व्यापारी रामदयाल पिता सत्यनारायण भट्ट की दुकान से पिडिएस चावल मिला है,जो प्रथमदृष्टया से सार्वजनिक वितरण प्रणाली के पाऐ गये, जिसका वजन 15 क्विंटल 87 किलो है। जिन्हे जप्त कर तोल किया ओर प्लास्टिक कटो मे पेक कर ट्रेकर भरा व शासकिय उचित मूल्य की दुकान कुकडेश्वर की जप्ती मे सुपुर्द किया गया। कुकडेश्वर की खाद्य विभाग कि कार्रवाई मे सुत्रो की जानकारी अनुसार कुकडेश्वर की दुकान से मिले पिडिएस चावल अधिक मात्रा बताऐ जा रहै। कार्यवाही संदेहास्पद है। हलाकि विदेश के चावल के भरे हुए ट्रैक्टर थाने चौकियों के सामने से निकल जाते हैं परंतु इस पर किसी का ध्यान नहीं जाता।

Related Post