Latest News

सिंगोली से नाकोड़ा भैरव पैदल यात्रा का संघ कल रवाना होगा

प्रदीप जैन August 31, 2022, 2:24 pm Technology

सिंगोली। जैन मतावलम्बियों के लिये चतुर्मास के दौरान पर्यूषण का यह पर्व सर्वाधिक महत्वपूर्ण एवं भक्ति, तप एवं साधना की बाढ़ का समय होता है। इसी से प्रेरित होकर अंचल के वरिष्ठ एवं लोकप्रिय आयुर्वेदिक चिकित्सक डॉ श्री सुनील रणावत, उनकी धर्मपत्नी श्रीमती रेखा रणावत उनके साथ श्री सागरमल पितलिया तथा उनकी धर्मपत्नी श्रीमती मधु पितलिया दिनांक 1 सितम्बर, गुरुवार को सिंगोली से श्री नाकोड़ा पार्श्वनाथ की पैदल यात्रा पर निकलेंगे। करीब 500 किलोमीटर की यह पैदल यात्रा सुविधाजीवी भक्तों के लिये अत्यन्त कठिन तथा चुनौती पूर्ण निर्णय है किन्तु देखा गया है कि धार्मिक निष्ठा एवं आत्मविश्वास के आगे चुनौतियों को भी घुटने टेकने पड़ते हैं। इनके साथ इनकी सुविधा के लिये आवश्यक सामग्री से लैस एक कार रहेगी जो पूरी यात्रा में इनकी जरूरतों की पूर्ति करती रहेगी। इनके इस निर्णय से अंचल के जैन समाज में उत्साह की लहर है तथा यात्रियों को बधाई देने वालों का ताँता लगा हुआ है। ये गुरुवार को दोपहर सवा दो बजे बारा ढाणा स्थित अपने स्वनिवास से यात्रा शुरू करेंगे।

Related Post