जिले के प्रसिद्ध बीसभुजा माता मंदिर की दानपेटी से निकले 75 हजार 962 रुपए

दीपक पाटीदार August 30, 2022, 9:08 pm Technology

सावन। श्री महिषासुर मर्दिनी बीस भुजा माता मंदिर सावन की दान पेटी मंगलवार को खोली गई। दान पेटी से 75 हजार 962 रुपए निकले। मंगलवार को बीस भुजा माता मंदिर प्रांगण में समिति की एक बैठक हुई। जिसमें समिति के पदेन अध्यक्ष मानसिंह गुर्जर ने नवनिर्वाचित सरपंच जितेंद्र माली व उपाध्यक्ष के रुप में जनपद सदस्य प्रहलाद भट्ट को समिति का चार्ज सौंपा। इसके बाद मंदिर की दान पेटी ग्राम पंचायत सचिव धर्मेंद्र पाठक, सहायक सचिव दिनेश शर्मा द्वारा खोली गई। दान पेटी से प्राप्त राशि की गणना पदेन पदाधिकारियों के साथ ही अमृत धनगर,दिनेश कुमार सेन, राम प्रजापति, मोहन लाल जाटव, बाबू खान पठान, छगन लाल शर्मा, निर्मल राठौर आदि सदस्यों द्वारा की गई। दान पेटी से प्राप्त राशि को समिति के यूको बैंक सावन शाखा में जमा कराया गया। बैठक में सर्व अनुमति से मंदिर के समुचित विकास और सुरक्षा के उपायों पर चर्चा कर प्रस्ताव पारित किए गए।

Related Post