Latest News

शाही सवारी के आय व्यय का ब्यौरा दिया श्रावण उत्सव मंडल ने

विनोद पोरवाल August 30, 2022, 4:25 pm Technology

कुकड़ेश्वर। श्री सहस्त्र मुखेश्वर महादेव मंदिर परिसर में श्रावण माह के अंतिम सोमवार को निकलने वाली शाही सवारी का ब्योरा श्रावण उत्सव मंडल ने एक बैठक रख कर दिया। जिसमें शाही सवारी के आय-व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत किया गया जिसमें जन सहयोग से प्राप्त राशि 233036 रुपए प्राप्त हुए एवं 222286 रुपए खर्च हुए 10750 की राशि बचत रही जो समिति के बैंक खाते में जमा कराई गई। जानकारी समिति सचिव द्वारा दी। बैठक में श्रावण उत्सव मंडल के अध्यक्ष एवं नगर परिषद अध्यक्षा श्रीमती उर्मिला महेंद्र पटवा समिति सहित समिति के अन्य सदस्य एवं भक्तजन उपस्थित थे।

Related Post