नीमच। विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल प्रखंड मनासा एवं कनावटी प्रखंड का विद्यार्थी वन संचार कार्यक्रम नीलकंठ महादेव मंदिर बोरखेड़ी में संपन्न हुआ। माँ भारती के छायाचित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर विधिवत शुरुआत की। बैठक में मंचासीन विहिप जिलाध्यक्ष सत्यनारायण पाटीदार, जिला मंत्री लक्ष्मण राठौर, बजरंगदल जिला संयोजक दुर्गेश धनगर, जिला सहमंत्री समरथ जी बागवान, जिला विद्यार्थी प्रमुख दिलीप जी राठौर रहे। इस विद्यार्थी वन संचार कार्यक्रम में दोनों ही प्रखंड के 223 विद्यार्थियों ने सहभागिता की, जिसमें सर्वप्रथम बजरंगदल की शाखा लगाई गई। जिसमें विद्यार्थियों को अलग-अलग गण बनाकर खेलकूद करवाएं जैसे शेर बकरी, राम रावण, टैंक जैसे खेलों के साथ दो सत्र में बौद्धिक संपन्न हुआ जिसमें प्रथम सत्र में मंचासीन जिला सहमंत्री समरथ बागवान द्वारा विश्व हिंदू परिषद स्थापना व विहिप के आयाम के बारे में अपना बौद्धिक विद्यार्थियों को दिया दूसरे सत्र में बजरंग दल जिला संयोजक दुर्गेश धनगर ने अपनी ओजस्वी वाणी में कार्यकर्ता को अखंड भारत संकल्प दिवस व विद्यार्थियों की वर्तमान में हिंदू समाज के प्रति क्या भूमिका रहती है इस बारे में बौद्धिक प्राप्त हुआ। इस अवसर पर कार्यक्रम में प्रान्त अर्चक पुरोहित निर्मलदेव नरेला, प्रान्त विद्यार्थी प्रमुख प्रेम कुशवाह, विभाग मठमन्दिर प्रमुख गोपाल सोनी, जिला सहसंयोजक अनिल सिंह, मनासा प्रखण्ड अध्यक्ष अर्जुन यजुर्वेदी, सहसंयोजक सर्वेश झंवर, युवराज राठौर, सत्संग प्रमुख कारूलाल (सुदामा), कनावटी प्रखण्ड उपाध्यक्ष चमन प्रजापति, संयोजक पुष्कर धनगर, अर्जुन तंवर, प्रहलाद सिंह तंवर, उमेश नागदा, कपिल यादव व दोनो प्रखण्ड की प्रखण्ड कार्यकारिणी सदस्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम में अतिथि परिचय मनासा प्रखण्ड विद्यार्थी प्रमुख डीके बैरागी ने करवाया, बैठक का आरंभ प्रखंड मंत्री मंगल सिंह देवड़ा द्वारा किया गया। अंत में आभार कनावटी प्रखण्ड विद्यार्थी प्रमुख विकास धनगर द्वारा माना!