रतनगढ़। ग्राम पंचायत लुहारिया जाट पंचायत क्षेत्र के ग्राम चडौल में आज एक ह्रदय विदारक घटना में एक युवक की पानी मे डुबने दुःखद मौत हो गई। प्रशासन द्वारा ग्रामीणों की मदद से मृतक के शव को पानी मे से निकालकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रतनगढ़ पर पहुंचाया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम चडौल निवासी सुरेश पिता भागुलाल गुर्जर उम्र 35 वर्ष सोमवार को दोपहर में गांव के तालाब में नहाने के लिए गया था जहां पानी में डूबने से उसकी मृत्यु हो गई। मृतक युवक के शव को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रतनगढ़ पर लाया गया। जहां जाट पुलिस चौकी प्रभारी आर. के. सिंगावत एवं पुलिस आरक्षक मुकेश चौहान की उपस्थिति मे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रतनगढ़ पर पदस्थ चिकित्सक फिरोज कठात के द्वारा पोस्टमार्टम कर मृतक के शव को परिजनों को सुपुर्द किया गया।