Latest News

रेस्टोरेंट जैसे टेस्ट में बनाये स्टाइलिश सोया वेज बिरयानी, सन्डे स्पेशल की यह ख़ास रेसिपी

NEEMUCH HEADLINES April 10, 2022, 9:48 am Technology

अगर कुछ स्पाइसी खाने का मन करे लेकिन समझ में ना आये तो ये रेसिपी आपके लिए ही है – सोया वेज बिरयानी (ऑल इन वन)।

इसमें आपको सारी सब्जिया मिल जायेंगे और प्रोटीन भी। इस सोया वेज बिरयानी को आप कभी भी बना के खा सकते है लंच हो या फिर डिनर…

तो चलिए फटाफट सोया वेज बिरयानी बनाना शुरू करते है--

सामग्री:-

90% पकी हुई चावल: 2 कप

तेल: 25 ग्राम (4 चम्मच)

छोटी इलाइची: 2

लॉन्ग: 4

दाल चीनी: 1

काली मिर्च: 6-8

तेजपत्ता: 2

आलू: 2

बीन्स: 1/2 कप

गाजर: 1/2 कप

टमाटर: 1

प्याज: 1/2 कप (2 बड़ी प्याज)

हरी मिर्च: 3

कैप्सिकम: 1/2 कप

लहसुन पेस्ट: 2 चम्मच

दही: 1/2कप (50 ग्राम)

केशर वाली दूध: 1/2 कप

नमक: 2 चम्मच (स्वाद अनुसार)

जीरा पाउडर: 1/2 चम्मच

गरम मसाला: 1 चम्मच

धनिया पत्ता सजावट के लिए

सोया वेज बिरयानी बनाने की विधि:-

सबसे पहले सोयाबीन को 10 मिनट के लिए फूलने के लिए डाल दे। फिर उसे छान कर किसी बार कटोरे में निकाल ले। और उसमे कटी हुई सब्जियां (आलू, बिन्स, गाजर, टमाटर, हरी मिर्च और कैप्सिकम) डाल दे।

फिर उसमे अदरक लहसुन पेस्ट, दही, नमक और जीरा पाउडर डालकर उसे अच्छे से मिला दे। अब उसे 10 मिनट के लिए छोड़ दे।

अब गैस पर प्रेशर कुकर या कढ़ाई रखे और उसमे तेल डाले और प्याज को भूनकर छान ले। प्याज को भूनकर निकल दे और बची हुई तेल में सारी खरे मशाले (इलाइची, लॉन्ग, दालचीनी, काली मिर्च और तेजपत्ता) को डाल दे।

मसाले को थोड़ा ड्राई हो जाने पर उसमे मिक्स्ड की हुई सब्जियां डाल दे, और उसे मध्यम आँच पर फ्राई करे।

फ्राई हो जाने के बाद उसमे पकी हुई चावल को थोड़ा सा डाल दे। फिर उसके ऊपर भुनी हुई प्याज को डाल दे। फिर उसके ऊपर थोड़ा सा चावल को डाल दे और उसके ऊपर केशर वाली दूध को डाल दे।

और अब लास्ट टाइम बची हुई चावल को डाल दे और भुनी हुई प्याज और थोड़ा सा धनिया पत्ता डाल दे |और फिर उसे ढक कर 25-30 मिनट तक उसे मध्यम आँच पर पकाये। (अगर आपके घर में कोई भरी चीझ है तो कढ़ाई को ढक कर उसके ऊपर कोई भरी चीझ रख दे। 25 मिनट के बाद प्लेट को हटाए और साइड से चेक करे सब्जी का पानी तो नहीं है (अगर है तो थोड़ी देर और उसे पका ले)।

अब उसे साइड से निकाल कर प्लेट में रख दे और हमारी सोया वेज बिरयानी बन कर तैयार है।

Related Post