बांछडा समुदाय के सर्वांगीण विकास के लिए पंचायत स्‍तर पर शिविरों का आयोजन ग्रामवार दल गठित

NEEMUCH HEADLINES April 5, 2022, 9:56 pm Technology

नीमच। कलेक्‍टर मयंक अग्रवाल के मार्गदर्शन में बांछड़ा समुदाय के सर्वांगीण उन्नयन एवं शासकीय योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन के लिये ग्राम पंचायत वार शिविरों का आयोजन किया जा रहा है।

जिसमें नोडल अधिकारी सहित ग्राम दल आधार भूत जानकारी संकलित योजनाओं के पात्र हितग्राहियों का चयन कर, अपेक्षित आवेदनों का संकलन करेंगे। ग्राम शिविर आयोजन की तिथि को संबंधित दल ग्राम में भ्रमण करेगा। जिसमें ब्लाक स्तर पर अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) नोडल अधिकारी होंगे एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जनपद पंचायत सहायक नोडल अधिकारी होंगे।

वे उक्त की कार्यवाही का निरीक्षण करेंगे। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत ग्राम स्तर पर प्राप्त आवेदनों, पात्र हितग्राहियों की जानकारी का विभागवार वर्गीकरण करके अनुविभागीय अधिकारी राजस्व के माध्यम से संबंधित विभागों को भेजंगे।

15 दिवस उपरांत उक्त निराकरण का अनुभाग स्तर के अधिकारियों का शिविर आयोजित कर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत (विकास) नोडल अधिकारी तथा आदि दल सदस्य निम्नानुसार योजनाओं का क्रियान्वयन की समीक्षा करेंगे।

इन शिविरों में जाति प्रमाण पत्र प्रदाय करना, निवास प्रमाण पत्र जारी करने, शाला प्रवेश एवं शाला त्यागी बालक, बालिकाओं के लिए वैकल्पिक व्यवस्था, आवश्यक होने पर छात्रावास प्रवेश की व्‍यवस्‍था, केरियर काउन्सिलिंग, आजिविका मिशन का प्रभावी कियान्वयन, आधार कैम्प, आयुष्मान कार्ड, समग्र, राशन पात्रता पर्ची,स्वास्थ्य शिविर आवश्यक जांच, स्त्री रोग विशेषज्ञ द्वारा जांच, भू अधिकार योजना, स्वामित्व योजना, सीएम किसान, पीएम किसान, भूमि संबंधी विवादों का निराकरण, उन्नत कृषि उद्यानिकी, खाद्य प्रसंस्करण, पशु पालन मछली पालन,मधुमख्खी पालन, लघु, मध्यम उद्योग, खादी ग्रामोद्योग, प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ, पेयजल की आपूर्ति के संबंध में योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए दल का गठन किया गया है।

ग्राम स्‍तरीय दल में ग्राम पटवारी, स्थानीय शिक्षक, ग्राम विस्तार अधिकारी, सचिव सहायक सचिव पंचायत, आशा, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, ए.एन.एम.(सहा.नर्स) को शामिल किया गया है। उपरोक्तानुसार दल के साथ सामुहिक रूप से उक्त कार्य के सम्पादन हेतु दल प्रमुख के निर्देशानुसार अपना योगदान एवं सहयोग प्रदान करेंगे।

प्रत्येक ग्राम हेतु बाल विकास परियोजना अधिकारी , राजस्व निरीक्षक एवं पंचायत समन्वयक अधिकारी नोडल होगें जो दल के सदस्यों से समन्दय कर शासकीय योजनाओं का क्रियान्वयन सुनिश्चित करेंगे तथा समस्त प्राप्त प्रतिवेदनों को मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत को भेजेंगे। बांछडा बहुल ग्राम बरमपुरा, लसुडिया, लो‍डकिया, नयागांव, तलाउ, मोया, भांडिया में आज 6 अप्रेल को शिविर आयोजित किए जा रहे है।

ग्राम पावटी, मालखेडा, हाडी पिपलिया, एवं चंद्रपुरा में 7 अप्रेल को शिविर आयोजित होंगे। ग्राम चपलाना में 8 अप्रेल को, ग्राम बरखेडा में 11 अप्रेल को, कडीआंत्री में 12 अप्रेल को, सगरग्राम , निलकंठपुरा, हिंगोरिया, जेतपुरा, चडौली, किशनपुरा, चल्‍दू, ग्‍वालदेविया एवं भंवरासा में 14 अप्रेल 2022 को यह शिविर आयोजित किए जा रहे है।

Related Post