Latest News

जानिए सपने में पितरों का दिखना क्या संकेत देता है, कैसे समझें पूर्वज हमसे क्या कहना चाहते हैं…!

NEEMUCH HEADLINES January 2, 2022, 8:50 am Technology

हम सभी को कभी न कभी सपने जरूर आते हैं. लेकिन क्या ये सपने फिजूल होते हैं या इनके कोई मायने हैं, इसको लेकर आपके मन में भी सवाल जरूर आते होंगे. ज्योतिष की मानें तो सपने हमें कई तरह के संकेत देते हैं, जिनके आधार पर हम आने वाले शुभ और अशुभ समय का अंदाजा लगा सकते हैं.

अगर आपको अपने सपने में अपने पितर यानी पूर्वज दिखाई दें, तो कभी उन सपनों को टालिए ​नहीं. दरअसल सपने में आकर वे आपसे बहुत कुछ कहना चाहते हैं, इसलिए उन संकेतों को समझने का प्रयास करें और उनका निवारण करें. जानिए सपने में पितरों का आना क्या संकेत देता है?

1- यदि सपने में हमारे पितर हमारी ओर हाथ बढ़ाते दिखें तो समझिए कि वे हमारे जीवन में चल रही मुसीबतों से दुखी हैं और उन्हें कम करना चाहते हैं.

2- यदि स्वप्न में पितर कुछ मांग रहे हैं, तो खाना बनाकर किसी बनाकर ब्राह्मण या जरूरतमंद को खिला देना चाहिए. इससे पितर संतुष्ट हो जाते हैं.

3- सपने में पूर्वज अगर सिर के पास खड़े दिखें तो समझिए मुसीबत टलने वाली है, लेकिन पैरों के पास दिखें तो इसका संकेत है कि या तो मुसीबत आने वाली है या आई मुसीबत और बढ़ने वाली है.

4- यदि पितर हमारे सिर पर हाथ फिराते हुए दिखें तो समझिए वे अपने बच्चों से संतुष्ट हैं और उन्हें आशीर्वाद दे रहे हैं. पितरों के आशीर्वाद से घर की तमाम मुश्किलें टल जाती हैं.

5- पितरों का कुछ सेकंड के लिए दिखकर तुरंत गायब हो जाना इस बात का संकेत है कि अचानक कोई समस्या हम पर आ सकती है. उसके लिए हमें तैयार रहना चाहिए.

6- यदि पितर घर के किसी कमरे के दक्षिण कोने में चुपचाप खड़े दिखें तो समझिए कि कोई शत्रु हम पर तांत्रिक क्रिया या गुप्त रूप से हमला करने की फिराक में है. यदि पश्चिम कोने में दिखें तो समझिए परिवार पर धन का संकट आ सकता है. उत्तर कोने में पूर्वजों का खड़ा दिखना यात्रा में चोरी और पूर्व कोने में खड़ा दिखना दैविक प्रकोप या किसी खास से संबन्धों के बिगड़ने का संकेत है.

7- पेड़ पर बैठे और झाड़ के पास खड़े या बैठे पितर को देखने का अर्थ है कि उन्हें अच्छी योनि प्राप्त नहीं हुई है. पितर रोगी या कमजोर शरीर या असहाय स्थिति में दिखें तो समझें कि उनका जन्म गरीब और दरिद्र परिवार में हुआ है. इससे वे दुखी हैं. ऐसे में हमें उनके लिए जप, तप और ध्यान करना चाहिए.

8- पितर अगर आपके साथ चलते दिखें तो समझिए हर परिस्थिति में उनका आशीर्वाद आपके साथ है और आपकी मान प्रतिष्ठा बढ़ने वाली है.

9- स्वप्न में पितरों का क्रोधित होना पैतृक संपत्ति में विवाद होने का संकेत है. यदि क्रोधित होते दिखें तो इसका मतलब है कि पैतृक सम्पत्ति में या भूमि मकान स्थान आदि में कोई बड़ा दोष आने वाला है।

Related Post