Latest News

आज मंगलवार को हनुमान जी को प्रसन्न करने के लिए करें मात्र ये 3 कार्य, सारे बिगड़े काम तुरन्त बन जायेंगे

NEEMUCH HEADLINES December 28, 2021, 9:10 am Technology

मंगलवार का दिन हनुमान पूजा का दिन होता है। इस दिन हनुमानजी की पूजा की जाती है। मंगलवार को यदि आप निम्नलिखित 3 कार्य कर लेंगे तो हनुमानजी आप पर प्रसन्न होकर अपनी कृपा बरसाएंगे।

1. नीम के पेड़ की सेवा करना :-

मंगल और यम की दिशा दक्षिण मानी गई है। नीम का पेड़ दक्षिण के नकारात्मक प्रभाव को रोकता है। नीम के पेड़ की पूजा करने से मंगलदोष दूर होते हैं। मंगलवार को नीम के पेड़ में शाम को जल चढ़ाएं और चमेली के तेल का दीपक जलाएं। ऐसा कम से कम 11 मंगलवार करें। इससे हनुमानजी की कृपा प्राप्त होगी।

2. पान का बीड़ा :-

हनुमानी को पान का बीड़ा अत्यंत ही प्रिय है। हनुमानजी का विधि-विधान से पूजन करने के बाद यह पान हनुमानजी को अर्पण करें और साथ ही प्रार्थना करते हुए कहें, 'हे हनुमानजी, आपको मैं यह मीठा रस भरा पान अर्पण कर रहा हूं। इस मीठे पान की तरह आप मेरा जीवन भी मिठास से भर दीजिए। हनुमानजी की कृपा से कुछ ही दिनों में आपकी हर समस्या दूर हो जाएगी।

3. बड़ के पत्ते पर आटे की दीपक :-

मंगलवार को बढ़ के पत्ते पर आटे के पांच दीपक बनाकर रखें और उन्हें हनुमानजी के मंदिर में प्रज्वलित करके रख आएं। इससे आपको हर तरह के कर्ज से मुक्ति मिलेगी और धन संपत्ति बढ़ेगी।

Related Post