पीडित चार परिवारों को 16 लाख रूपये की आर्थिक सहायता स्‍वीकृत

neemuch headlines November 30, 2021, 6:23 pm Technology

नीमच। अनुविभागीय अधिकारी राजस्‍व मनासा सुश्री आकांक्षा करोठिया द्वारा राजस्‍व पुस्‍तक परिपत्र भाग 6(4) के तहत ग्राम पिपलिया रायसिंग तह. मल्‍हारगढ जिला मंदसौर के रणजीत की पानी में डुबने से हो जाने मृत्‍यु हो जाने पर मृतक की वारिस पत्नि रेखाबाई को 4 लाख रूपये, मजि‍रिया रामपुरा के कारूलाल की कुएं में डूबने से मृत्‍यु हो जाने पर मृतक के वारि‍स उसके भाई मोहनलाल पिता काशीराम चौधरी को 4 लाख रूपये, कंजार्डा के रवि की कुंईया में गिरने मृत्‍यु हो जाने पर मृतक के वारिस पिता देवकरण को 4 लाख रूपये, रावतपुरा के कारूलाल कीर की सर्पदंश से मृत्‍यु होने पर मृतक की वारि‍स पत्नि शिवकन्‍या को 4 लाख रूपये की आर्थिक सहायता स्‍वीकृत की गई है।

Related Post