नीमच। जिले के सभी विद्यालयों के छात्रों की सुविधा के लिए जिला अस्पताल एवं अन्य स्वास्थ्य केन्द्रों पर नेत्र जाँच की व्यवस्था की गई है। जिला अंधत्व नोडल अधिकारी डॉ.संगीता भारती ने बताया कि स्कूलों में अध्यनरत छात्र-छात्राएं नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र पर अपना नेत्र परीक्षण करवा सकते है, ताकि उन्हें शासन कि योजनानुसार नि:शुल्क चश्मे वितरित किये जा सकें।
जिले की 5 स्वास्थ्य संस्थाओ पर नि:शुल्क आँखों की जाँच व चश्मे प्रदाय किये जायेंगे। स्कूली छात्र जिला चिकित्सालय के ट्रामासेंटर प्रथम तल नीमच, सिविल अस्पताल जावद (प्रत्येक शुक्रवार, शनिवार), सीएचसी जीरन, मनासा, पीएचसी कुकडेश्वर में नेत्र जाँच करवाकर नि:शुल्क दवाई व उपचार प्राप्त कर सकते है।