Latest News

जावद विकासखण्ड में गूगल मीटिंग के माध्यम से वैक्सीन की हुई समीक्षा

neemuch headlines November 28, 2021, 4:15 pm Technology

नीमच। जावद विकासखंड के अन्तर्गत कोविड टीकाकरण के सेक्टर ऑफिसर एवं मेडिकल ऑफिसर की मीटिंग जावद उपखण्ड के अनुभाग अधिकारी राजेंद्रसिंह की अध्यक्षता में गूगल मीटिंग शनिवार को हुई। मीटिंग के माध्यम से सभी अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि वे अपने-अपने दायित्व वाले क्षेत्र में क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी की बैठक कर लें एवं जनप्रतिनिधियों व मैदानी अमले के सहयोग से एक दिसम्बर को आयोजित होने वाले कोविड टीकाकरण महाअभियान में जावद विकासखंड के अंतर्गत ड्यू लिस्ट अनुसार शतप्रतिशत टीकाकरण कार्य पूर्ण किया जाए।

इस संबंध में एसडीएम जावद द्वारा सभी नगरपालिका सीएमओ एवं महिला बाल विकास विभाग एवं अन्य सभी विभागों के सहयोग से उक्त कार्य पूर्ण किया जाये। गूगल मीटिंग में तहसीलदार सिंगोली, जावद, रतनगढ़, खंड चिकित्सा अधिकारी डीकेन एवं सभी सेक्टर ऑफिसर उपस्थित थे। एसडीएम जावद एवं ब्लाक मेडिकल ऑफिसर डॉ.मीणा ने कहा कि स्वास्थ्यकर्मी और सभी सीएचओ को द्वारा घर-घर जाकर बीमार, निशक्त, दिव्यांगजन व वृद्धजन को एवं अन्य छूटे हुए सभी लाभार्थियों का शत-प्रतिशत टीकाकरण किया जाएं। खंड चिकित्सा अधिकारी सभी विभागों को ड्यू लिस्ट एक्सल शीट में उपलब्ध करवाएं, जिससे इसका व्यापक प्रचार-प्रसार करके टीकाकरण का लक्ष्य पूर्ण किया जा सके। मीटिंग में अनुविभागीय अधिकारी द्वारा किसी भी प्रकार की समस्या व कठिनाई होने पर खंड चिकित्सा अधिकारी जावद को अवगत करवाएँ।

Related Post