नीमच। कलेक्टर मयंक अग्रवाल ने शुक्रवार को गूगल मीट के जरिए सभी एसडीएम सभी बीएमओ सीडीपीओ की बैठक में जिले में दूसरे डोज के टीकाकरण कार्य की प्रगति की उपखंडवार समीक्षा की और एसडीएम को निर्देश दिए कि ग्रामीण क्षेत्रों में जिन पंचायतों, गावों में दूसरे डोज का शत-प्रतिशत टीकाकरण पूर्ण हो गया है, वहां की टीकाकरण टीमों को शहरी क्षेत्र में लगाकर डोर टू डोर जाकर शहरी क्षेत्र में भी शत-प्रतिशत दूसरे डोज का टीकाकरण कार्य पूर्ण करवाएं।
कलेक्टर अग्रवाल ने कहा, कि ग्राम पंचायत व ब्लॉक स्तरीय क्राइसिस मैनेजमेंट समितियों की बैठक लेकर टीकाकरण कार्य में स्थानीय जनप्रतिनिधियों का भी सहयोग ले और ड्यू लोगों को मोबिलाइज कर उनका टीकाकरण करवाएं। कलेक्टर अग्रवाल ने कहा, कि अबतक जिले में सवा चार लाख से अधिक लोगों का दूसरे डोज का भी टीकाकरण हो चुका है और जिले में अभी भी लगभग पौने दो लाख लोग दूसरे डोज से शेष रहे हैं । कलेक्टर ने कहा, कि सभी अधिकारी ठोस कार्य योजना बनाकर घर-घर जाकर टीकाकरण कार्य को पूर्ण करवाएं। उन्होंने कहा, कि हर हाल में दूसरे डोज का शतप्रतिशत टीकाकरण कार्य किया जाना है। इस कार्य को गंभीरता से लें।
इस वीडियो कांफ्रेंसिंग में जिला पंचायत सीईओ गुरुप्रसाद व अन्य जिला अधिकारी भी शामिल थे।