नीमच। जिले में कोरोना से बचाव के लिए दोनों डोज लगाने के लिए लगातार कवायद जारी है। शुक्रवार को भी 142 वेक्सीन सेंटर पर वेक्सीनेशन हुआ। जिला व ब्लाक स्तर पर कार्य योजना बनाकर सभी को टीका लगाने का कार्य जिला प्रशासन कर रहा है। 18 वर्ष से अधिक के हर नागरिको को निर्धारित समय में टीका लगे इसलिए बाजारों मोहल्लों, चौराहो, वार्डवार और खेतों में भी जाकर टीकाकरण दल, वेक्सीन लगा रहे है। जिला टीकाकरण अधिकारी ने बताया कि अबतक 69 प्रतिशत जनता ने दोनों डोज लगवा लिए है। इस तरह से 4 लाख 40 हजार ने पूर्ण टीकाकरण करवाया है। जिसे भी दूसरा टीका लगवाना है, वे नजदीकी सेंटर पर आधार या मोबाइल नम्बर या कोई भी पहचान पत्र ले जाकर सीधे टीके लगवा सकते है। जिले के सभी लोगों ने पहला डोज तो लगवा लिया है, पर कई लोगों ने दूसरा टीका नही लगवाया है इसलिए सभी को सूचित किया गया है, कि दोनों टीके लगने से स्वयं और अपने परिवार, बच्चों को कोविड से सुरक्षित रख सकेंगे।
लापरवाही न करते हुए दोनो टीके याद से लगवा लें। टीका लगने के बाद मोबाइल नम्बर से फायनल सर्टिफिकेट प्राप्त कर सकते है, जो कई स्थानो पर आमजनों के लिए उपयोगी होगा।