नीमच। संविधान दिवस के उप्लक्ष्य में जिले के सभी शासकीय कार्यालयो में संविधान कि उद्देशिका का वाचन किया गया। इसी क्रम में कलेक्टोरेट सभाकक्ष नीमच में संविधान दिवस का कार्यक्रम अपर कलेक्टर एस.आर.नायर की उपस्थिति में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में नई दिल्ली के संसद भवन से संविधान दिवस के कार्यक्रम का सीधा प्रसारण दिखाया गया। जिसमें महामहिम राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद ने संविधान की उद्देशिका का वाचन किया। कलेक्टोरेट स्थित सभी कार्यालयों के अधिकारी-कर्मचारियों ने भी महा महिम राष्ट्रपति महोदय के साथ संविधान की उद्देशिका का सामुहिक वाचन किया।
इसी तरह मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय के सभाकक्ष में स्वास्थ्य विभाग के स्टाफ द्वारा सीधे प्रसारण के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति जी द्वारा वाचन की गई उद्देशिका को सुना व देखा। आजादी के अमृत महोत्सव के तहत सभी ने संविधान दिवस पर संसद से वर्चुअल प्रसारण को सुना व देश की एकता, अखंडता, पंथ निरपेक्षता की शपथ ली। इस अवसर पर सीएमएचओ डॉ.एस.एस.बघेल, जिला मलेरिया अधिकारी डॉ.बारिया, डीसीएम चंद्रपालसिह राठौर, रामलाल सिसोदिया व अन्य सभी अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।