नवजोत सिद्धू नाकारा हैं, उनके संबंध पाकिस्तान के साथ : अमरिंदर

Neemuch Headlines September 18, 2021, 7:22 pm Technology

चंडीगढ़। पंजाब के पूर्व मुख्‍यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने शनिवार को कहा कि पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू न सिर्फ नाकारा हैं, बल्कि उनके संबंध इमरान खान, जनरल बाजवा और पाकिस्तान से हैं। वही पाकिस्तान जो पंजाब में हथियार भेजता है। सिद्धू पर हमलावर होते हुए कैप्टन सिंह ने कहा कि सिद्धू नाकारा थे, इसीलिए उन्हें मंत्रिमंडल से निकालना पड़ा। वे एक मंत्रालय भी नहीं चला पाए। उन्होंने कहा कि यदि मुख्‍यमंत्री पद के लिए सिद्धू को चुना गया तो विरोध करूंगा।

उन्होंने कहा सीएम पद पर सिद्धू मुझे बिलकुल भी मंजूर नहीं हैं। उन्होंने कहा कि इस्तीफे के बाद उनकी किसी भी नेता के साथ बातचीत नहीं हुई।

सोनिया चुनेंगी नया नेता :-

पंजाब विधायक दल की बैठक में सर्वसम्मति से यह तय किया गया कि पंजाब का सीएम कौन होगा इसका फैसला कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी करेंगी।

कांग्रेस नेता अजय माकन ने कहा कि विधायक दल की बैठक में 80 में से 78 विधायकों ने भाग लिया।

Related Post