राजस्थान के मुख्यमंत्री की पोस्ट एंजियोप्लास्टी जांच रिपोर्ट ठीक आई हैं।
गहलोत ने आज सोशल मीडिया के जरिए बताया कि उनके निवास पर पोस्ट एंजियोप्लास्टी चैकअप के लिए एसएमएस अस्पताल के विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम आई और उनकी मेडिकल रिपोट्र्स ठीक आई हैं। उन्होंने बताया कि डॉक्टरों की सलाह के अनुसार आगे का उपचार जारी रहेगा। उन्होंने बताया कि चिकित्सकों की टीम के साथ प्रदेश में हृदय रोग संबंधी चिकित्सा सुविधाओं को और बेहतर बनाने के संबंध में भी सार्थक चर्चा हुई।
उल्लेखनीय है कि हाल में गहलोत की एसएमएस अस्पताल में एंजियोप्लास्टी हुई थी और एसएमएस अस्पताल की टीम की निगरानी में उपचार चल रहा है।